ETV Bharat / state

गिरिडीह: अनुबंधित सहायक पुलिसकर्मियों ने लिया आंदोलन का फैसला, एसपी को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह जिले में मंगलवार को सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि अनुबंधित सहायक पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवा बहाल रखने के लिए आंदोलन का निर्णय लिया है.

policemen-protest-in-giridih
सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:11 PM IST

गिरिडीह: जिला के सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन का निर्णय लिया है. इसे लेकर गिरिडीह एसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. यह अनुबंधितकर्मी अपनी सेवा बहाल रखने की मांग कर रहे हैं. अनुबंध पर बहाल सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध अब खत्म होने वाला है, ऐसे में इनकी सेवा की खत्म हो सकती. जिसको देखते हुए अनुबंधित सहायक पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवा बहाल रखने के लिए आंदोलन का निर्णय लिया है. इन कर्मियों ने गिरिडीह के एसपी अमित रेणु को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

देखें पूरी खबर.
क्या कहना है सहायक पुलिस कासहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि राज्य के अति उग्रवाद प्रभावित 12 जिलों में पच्चीस सौ सहायक पुलिस की बहाली हुई थी. इसके बाद प्रत्येक माह 10 हजार रुपया मिलता रहा. बहाली के वक्त कहा गया था कि 3 साल बाद आरक्षक के तौर पर नियुक्ति दे दी जायेगी लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ.इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: गेल इंडिया कंपनी की गाड़ियों को भू-रैयतों ने खदेड़ा, पहले मुआवजा फिर काम के नारे किए बुलंद7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़तालसहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें अब भविष्य की चिंता सता रही है. ऐसे में 4 से 6 सितंबर तक सभी सहायक पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. वहीं 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो राजभवन और सीएम आवास का घेराव भी किया जायेगा.

गिरिडीह: जिला के सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन का निर्णय लिया है. इसे लेकर गिरिडीह एसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. यह अनुबंधितकर्मी अपनी सेवा बहाल रखने की मांग कर रहे हैं. अनुबंध पर बहाल सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध अब खत्म होने वाला है, ऐसे में इनकी सेवा की खत्म हो सकती. जिसको देखते हुए अनुबंधित सहायक पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवा बहाल रखने के लिए आंदोलन का निर्णय लिया है. इन कर्मियों ने गिरिडीह के एसपी अमित रेणु को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

देखें पूरी खबर.
क्या कहना है सहायक पुलिस कासहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि राज्य के अति उग्रवाद प्रभावित 12 जिलों में पच्चीस सौ सहायक पुलिस की बहाली हुई थी. इसके बाद प्रत्येक माह 10 हजार रुपया मिलता रहा. बहाली के वक्त कहा गया था कि 3 साल बाद आरक्षक के तौर पर नियुक्ति दे दी जायेगी लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ.इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: गेल इंडिया कंपनी की गाड़ियों को भू-रैयतों ने खदेड़ा, पहले मुआवजा फिर काम के नारे किए बुलंद7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़तालसहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें अब भविष्य की चिंता सता रही है. ऐसे में 4 से 6 सितंबर तक सभी सहायक पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. वहीं 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो राजभवन और सीएम आवास का घेराव भी किया जायेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.