गिरिडीह: फेसबुक पर धर्म विशेष की आस्था को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को जिले की पचंबा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में रविवार को ही शिकायत की गई थी.
फेसबुक पर धर्म विशेष की आस्था के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम बह्रमदेव प्रसाद है. पुलिस ने उसे अल्कापुरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोविड-19 जांच के बाद उसे अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव : पीएम समेत अन्य नेताओं की रैली में आतंकी हमले की आशंका
रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर कुमार ने इस मामले में साइबर थाना में शिकायत की थी, जिसके बाद साइबर थाना ने मामले को पचंबा थाना भेज दिया था. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पचंबा पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
प्रभाकर ने दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार को पूजा करने के बाद उसने जब फेसबुक खोला तो देखा कि उनके धर्म के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया है. वे लोग जिन्हें पूजते हैं, उनके खिलाफ बह्मदेव प्रसाद नाम के व्यक्ति ने काफी आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. उसने बताया कि इस व्यक्ति ने पहले भी इस तरह की हरकत की थी.