गढ़वा: जिला मुख्यालय के सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज(एसपीडी) में आयोजित युवा महोत्सव में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किया.
बता दें कि कॉलेज परिसर में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जयंती को युवा महोत्सव के रूप में मनाया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, क्विज, कविता, संगीत, स्लोगन प्रतियोगिता कराया गया. इन प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
ये भी देखें- राज्य का विकास और आदिवासी, गैरआदिवासी की बराबरी कर सकें, इसके लिए राज्य में हो काम: शिबू सोरेन
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.रविंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने भारत ही नहीं पूरे विश्व को मार्ग दिया था. दरिद्रनारायण की सेवा का आह्वान कर उन्होंने विश्व के मंच से मानवता की रक्षा की अपील की थी. हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए. एनएसएस पदाधिकारी प्रो.कमलेश सिन्हा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया.