ETV Bharat / state

गढ़वा: वैक्सीनेशन प्रभारी बंधु तिर्की ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, टीकाकरण को गति देने के लिए किया मंथन

कांग्रेस विधायक सह चार जिलों के कोविड टीकाकरण प्रभारी बंधु तिर्की ने गढ़वा सदर अस्पताल में कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट और कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. विधायक ने जिले के डीडीसी और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की, जिसमें उन्होंने टीकाकरण संबंधित कई दिशा निर्देश दिए.

vaccination-incharge-bandhu-tirkey-inspected-sadar-hospital-garhwa
सदर अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:04 PM IST

गढ़वा: झारखंड के चार जिलों के कोविड टीकाकरण प्रभारी सह कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की गढ़वा पहुंचे, जहां उन्होंने सदर अस्पताल स्थित कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट और कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कई जानकारी ली और उन्हें कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

देखे पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: कोरोना की तीसरी लहर से नौनिहालों को बचाना है, ICU-PICU की बारीकियां सीख रही नर्सें



कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की को झारखंड सरकार ने रांची, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिले का टीकाकरण प्रभारी बनाया है. रविवार को विधायक गढ़वा पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में डीडीसी और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से कई जानकारी ली. उसके बाद वो सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार और डीपीएम प्रवीण सिंह ने उन्हें ऑक्सीजन प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उसके बाद उन्होंने वेंटिलेटर युक्त कोविड वार्ड का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने इंडोर स्टेडियम में बने टीकाकरण केंद्र की भी जांच की और संबंधित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए. विधायक के साथ गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी और पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिटू पाठक भी मौजूद थे.

टीकाकरण की गति होगी तेज
विधायक बंधु तिर्की ने बताया कि वो टीकाकरण की वास्तविक स्थिति जानने के लिए गढ़वा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण की गति को बढ़ाना है, इसके लिए जागरूकता पर बल दिया जा रहा है, झारखंड सरकार की कड़ी मेहनत के बदौलत कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सफलता मिली है, आगे भी लोगों को जान बचाने के लिए प्रयास जारी रहेगा.

गढ़वा: झारखंड के चार जिलों के कोविड टीकाकरण प्रभारी सह कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की गढ़वा पहुंचे, जहां उन्होंने सदर अस्पताल स्थित कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट और कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कई जानकारी ली और उन्हें कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

देखे पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: कोरोना की तीसरी लहर से नौनिहालों को बचाना है, ICU-PICU की बारीकियां सीख रही नर्सें



कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की को झारखंड सरकार ने रांची, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिले का टीकाकरण प्रभारी बनाया है. रविवार को विधायक गढ़वा पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में डीडीसी और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से कई जानकारी ली. उसके बाद वो सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार और डीपीएम प्रवीण सिंह ने उन्हें ऑक्सीजन प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उसके बाद उन्होंने वेंटिलेटर युक्त कोविड वार्ड का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने इंडोर स्टेडियम में बने टीकाकरण केंद्र की भी जांच की और संबंधित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए. विधायक के साथ गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी और पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिटू पाठक भी मौजूद थे.

टीकाकरण की गति होगी तेज
विधायक बंधु तिर्की ने बताया कि वो टीकाकरण की वास्तविक स्थिति जानने के लिए गढ़वा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण की गति को बढ़ाना है, इसके लिए जागरूकता पर बल दिया जा रहा है, झारखंड सरकार की कड़ी मेहनत के बदौलत कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सफलता मिली है, आगे भी लोगों को जान बचाने के लिए प्रयास जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.