गढ़वा: जिले के डंडई प्रखंड के जरही गांव के नंदू पासवान और उनकी पत्नी मीना देवी की मौत मधुमक्खियों के काटने से हो गई, वो लकड़ी लेने जंगल गए थे. जहां मधुमक्खी के झूंड ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दंपती की मौतदंपती गांव के अन्य लोगों के साथ महुदंड की जंगल में जलावन के लिए लकड़ी लेने गए थे. लकड़ी काटने के बाद वे जंगल से गुजरने वाली एक नदी के किनारे बैठ गए. उसी समय मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया. दंपती का एक बेटा और कुछ ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गए और गांव में जाकर इसकी जानकारी दी. बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल पहुंचे. वो किसी तरह बेहोश दंपती को मधुमक्खियों के घेरे से बाहर निकाला और उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पलामू में वज्रपात ने ली दो लोगों की जान, 3 झुलसे
क्या कहा बेटे ने
दंपती के बेटे जितेंद्र कुमार पासवान ने कहा कि अस्पताल पहुंचते ही उसकी मां की मौत हो गई थी. पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.