जमशेदपूर: शीराज जामा खान की मंगलवार को लूपर में फंसने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारी यूनियन पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं. शीराज जामा खान मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे. सबसे युवा ऑफिसर के रूप में इनकी पहचान थी.
शीराज जामा खान की हुई मौत
देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील के सीआरएम में मंगलवार को राजस्थान के 27 वर्षीय शीराज जामा खान की मौत हो गई. शिराज को सोमवार की रात सीआरएम के विभाग से तकनीकी खराबी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह मशीन को ठीक करने वहां गए थे. तभी उनकी मौत हो गई. हालांकि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में कोविड-19 जांच के लिए विशेष अभियान, 11,000 लोगों के रैपिड कोविड जांच का लक्ष्य
एक कर्मचारी की और हो चुकी है मौत
कुछ समय पूर्व भी यहां एक कर्मचारी की भी मौत हो चुकी है. शीराज जामा खान मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे. तकरीबन दो साल पहले इनकी नियुक्ति जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में हुई थी. शिराज कदमा थाना क्षेत्र के टाटा स्टील के क्वार्टर में रह रहे थे.