विधायक राजेंद्र सिंह के निधन पर रघुवर दास ने जताया दुख, कहा- माटी से जुड़े नेता को खो दिया - बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह का निधन
झारखंड के पूर्व मंत्री सह बेरमो विधायक का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. जिसके बाद से झारखंड में शोक की लहर है. उनकी मौत के बाद कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बेरमो के विधायक और मजदूर नेता राजेंद्र सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विचारधारा में भिन्नता होने के बाद भी व्यक्तिगत संबंध निभाने में राजेंद्र बाबू एक मिसाल थे. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड ने एक माटी से जुड़े नेता को खो दिया है, उनके निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसे भरना बहुत मुश्किल होगा.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन, राहुल गांधी, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने जताया शोक
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह का दिल्ली में निधन हो गया, जिसके बाद से झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई. राजेंद्र सिंह के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया. वो बेरमो से 6 बार एमएलए चुने गए थे.