जमशेदपुरः त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो उसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. उसी के तहत गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव ने चुनाव को लेकर संवाददाता सम्मेलन की.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण के लिए चुनाव आयोग तैयार, 14 मई को सुबह सात बजे से होगा मतदान
उन्होने बताया कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं. उपायुक्त ने बताया कि चुनाव कार्य के सतत निगरानी एवं सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर समाहरणालय में एक कंट्रोल रूम और एक अन्य कंट्रोल रूम घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में स्थापित किया गया है. उन्होने बताया कि प्रथम चरण में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चार प्रखंड घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांदा में चुनाव होना है. जिसके लिए पोलिंग पार्टियां 13 मई को सुबह 8 बजे से कॉपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना की जाएंगी.
प्रथम चरण का मतदान 14 मई (सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) और मतगणना 17 मई को होगी. प्रथम चरण के चुनाव के लिए घाटशिला प्रखंड में 262, मुसाबनी 210, डुमरिया 124 और गुड़ाबांदा प्रखंड के 86 मतदान केन्द्रों पर कुल 268831 मतदाता (132421 पुरूष मतदाता, 136410 महिला मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रथम चरण के मतगणना के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र के रूप में जेसी हाई स्कूल घाटशिला चिन्हित है.
मतदान कर्मियों के आवागमन के लिए 150 बड़े तथा 100 छोटे वाहन उपयोग में लाए जाएंगे. प्रथम चरण के लिए मतपत्रों के विखंडीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. कुल 682 मतदान केन्द्रों के लिए 1500 बैलेट बॉक्स का वितरण किया जाएगा. कार्मिक द्वारा तीसरा रेंडमाइजेशन पूर्ण किया गया. चुनाव का प्रचार प्रसार खत्म हो गया है. मेडिकल प्लान बनाते हुए सभी कलस्टर प्वाइंट पर मेडिकल ऑफिसर एवं पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करते हुए एंबुलेंस एवं ममता वाहन टैग किए गए हैं. सभी सीएचसी एवं दुर्गम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था की गई है. उत्पाद विभाग द्वारा 16 लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गयी है. कुल अभियोग 68 जिसमें 6 सन्धानित, 60 फरार, 2 को जेल एवं सन्धानित राशि 45,000 है.
प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान दल (10% अतिरिक्त सहित) में 751 पीठासीन अधिकारी, 751 मतदान पदाधिकारी-1, 751 मतदान पदाधिकारी-2, 751 मतदान पदाधिकारी-3 की नियुक्ति की गई है. वहीं मतगणना दल (10% अतिरिक्त सहित) में 367 मतगणना पर्यवेक्षक, 367 मतगणना सहायक-1 एवं 367 मतगणना सहायक-2 की नियुक्ति की गयी है. कुल कलस्टर की संख्या 46 तथा कुल सेक्टर पदाधिकारी की संख्या 73 है.
पुलिस बल/मजिस्ट्रेट/सुपर जोनल/जोनल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुपर जोनल ऑफिसर 04 तथा 07 जोनल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी मतदान दल के कर्मियों का तीन चरणों में प्रशिक्षण कार्य संपन्न कर लिया गया है. सभी मतगणना दल के कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य दो चरणों में संपन्न कर लिया गया है. प्रथम चरण में कुल 1101 मतगणना दल के कर्मियों को नियुक्त किया गया है.
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0657-2230014, 0657-2230015, 0657-2230017, 9431592718, 8987510050
घाटशिला अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06585-291094, 06585-291095