जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार रामनवमी पर्व के मद्देनजर अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को भी उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध सघन जांच अभियान जारी रहा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 16 हजार किलो जावा महुआ और करीब 850 अवैध महुआ शराब जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में 20 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, झारखंड से बिहार हो रही थी तस्करी
जमशेदपुर में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान के क्रम में शनिवार को कई जगह सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है. पूर्वी सिहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में निरीक्षक उत्पाद सदर क्षेत्र के पर्यवेक्षण में बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह में स्थित 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती और संकोसाई रोड नंबर 05 में 02 अवैध महुआ शराब गोदामों का उद्भेदन कर अवैध शराब जब्त किया गया है. इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध सघन जांच अभियान में टेल्को थाना अंतर्गत खरंगाझार, परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह, जुगसलाई थाना बलदेव बस्ती, कदमा थाना अंतर्गत जयप्रभानगर, सोनारी थाना अंतर्गत झबरी बस्ती क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर जब्त कर लिया. हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस की ओर से अवैध महुआ शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. आने वाले समय में भी नशे के कारोबारियों के खिलाफ ये कार्रवाई जारी रहेगी.