जमशेदपुरः आए दिन विवादों में रहने वाला सबसे बड़ा सरकारी एमजीएम अस्पताल एक बार फिर विवाद में घिर गया है. डॉक्टरों की लापरवाही से देव नगर निवासी बबलू कर्मकार की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
मृतक बबलू कर्मकार को उसके परिजनों ने 5 दिन पहले एमजीएम अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती कराया गया था. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति की हालत सुधर रही थी, लेकिन डॉक्टर के इंजेक्शन देने के बाद अचानक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल, सरकार पर साधा निशाना
मौत के बाद परिजनों ने बीते रात अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर सुई देकर मारने की बात कही. वहीं डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.