जमशेदपुरः शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. इस मामले में पीड़िता ने आजादनगर थाना में आरोपी के खिलाफ 22 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- घर-घर जाकर संदेश देंगे 'भोलेनाथ के दूत', जानिए क्या है ये अनोखी पहल
दोस्ती करने के बाद किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि सात साल पहले उसकी पहचान शब्बीर हुई थी. शब्बीर पड़ोस में घूमने आता था तभी से उसके साथ जान पहचान हो गई थी. कुछ दिनों के बाद शब्बीर उसके घर भी आने जाने लगा और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. युवती ने आरोपी को समझाने की कोशिश की तो उसने जबरन शारिरिक संबंध बनाया. इस मामले में पीड़िता छः महीनों से थाने के चक्कर काट रही थी. गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने बताया कि युवती के साथ प्रेम प्रसंग का मामला था. पुलिस ने बताया कि आरोपी छः माह से अपने घर से लापता था. गुरुवार को वह अपने घर पहुंचा तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.