जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संकट से निजात पाने की कवायद में वैज्ञानिक और चिकित्सा जगत की टीम दिन रात जुटी है. जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. दो पहिया वाहन में सिर्फ एक व्यक्ति ही बैठेंगे. चार पहिया वाहन में एक चालक के साथ एक व्यक्ति के बैठने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, ऑटो में चालक के साथ दो सवारी के बैठने की व्यवस्था की गई है. शुक्रवार को जमशेदपुर के बागे-जमशेद चौक के समीप स्थानीय पुलिस प्रासाशन ने आम जनमानस को सख्ती से मास्क और यातायात नियमों के पालन करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: रांची में न हो विकास दूबे जैसा प्रकरण, पुलिस कर्मियों का होगा कैरेक्टर वेरीफिकेशन
वहीं, कई बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर एक को उतारा गया. साथ ही कार में सवार दो से अधिक लोगों के होने पर हिदायत देकर छोड़ दिया गया और कोरोना महामारी के अंतर्गत आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही. मास्क नहीं लगाने पर जेल जाना होगा. जमशेदपुर में इन दिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की कवायद शुरू की है.