जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने किसानों की समस्या को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की. सांसद ने स्वर्णरेखा परियोजना अंतर्गत मुराकाटी शाखा नहर के निर्माण कार्य को शुरू करने का आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री ने भी कार्य को फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने बीते 17 मई के बैठक में नहर निर्माण कार्य को बंद करने का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें होंगी दुरुस्त, सांसद की मांग पर केद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
सांसद ने मंत्री को बताया कि मुराकाटी नहर का निर्माण नहीं होने से 74 गांवों के किसान को सिंचाई के लिए जल नहीं मिलेगा. उनकी परेशानी बढ़ जाएगी. बताया कि इस नहर पर जिले के मुसाबनी, डुमरिया, जादूगोड़ा, पोटका सहित बड़े क्षेत्र के हजारों किसान की खेती प्रभावित हो जाएगी. इसके निर्माण कार्य को बंद करने से किसानों की समस्या बढ़ जाएगी. कहा कि इस योजना की पूरी राशि केंद्र सरकार दे रही है. बावजूद राज्य सरकार शिथिल दिख रही है. कहा कि ऐसा करना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर का है.
सांसद ने पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है. सांसद ने बताया कि जल शक्ति मंत्री ने नहर निर्माण शुरू करने का भरोसा दिलाया है. मंत्री ने 17 मई को विभागीय निविदा समिति के लिए गए निर्णय को रद्द कर योजना के कार्य को तुरंत सुचारू करने की बात कही है. साथ ही पूरी योजना को फिर से पुनर्जीवित करने एवं किसानों के हितों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होने देने की बात कही.