जमशेदपुर: लॉकडाउन 4 में राज्य सरकार ने कई जगहों में राहत दी है, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिला के लोगों को अभी इंतजार करना होगा. जिला प्रशासन ने इस अवधि में कोई भूखा न रहे, इसे लेकर व्यापक स्तर पर रणनीति बनाई है और इसे लेकर जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर खाध आपूर्ति विभाग ने काम करना भी शुरू कर दिया है.
लॉकडाउन की शुरूआत से चल रहा है काम
पूर्वी सिंहभूम जिला के विशिष्ट अनूभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि उनका विभाग लॉकडाउन की शुरूआत से काम कर रहा है. मार्च महीने में ही लोगों को अप्रैल-मई का राशन उपलब्ध करा दिया गया था, साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से उपलब्ध गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो महीने का राशन उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा दाल, चीनी और नमक भी दिया गया.
ये भी पढ़ें-मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कहा- झारखंड जल्द होगा कोरोना मुक्त
कच्चा राशन वितरण
पदाधिकारी ने कहा कि विभाग कंट्रोल रूम की सूचना पर लोगों को कच्चा राशन उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने बताया कि दाल-भात केंद्र में अभी तक 5 लाख 35 हजार 418 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है, जबकि सामुदायिक किचन के माध्यम से 31 लाख 77 हजार 738 लोगों को भोजन उपलब्ध हुआ है.