जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बड़शोल थाना अन्तर्गत भूतिया पंचायत के चंद्रपुर में बाइक और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति मौत हो गई. हादसे में ट्रक में फंसकर बाइक सवार लगभग 100 मीटर दूर तक घिसटता रहा. बाद में तेज टक्कर के कारण दोनों वाहनों में आग लग गई.
ये भी पढ़ें-वन क्षेत्र का दायरा बढ़ेगा, हर प्रखंड में विकसित होगी नर्सरी, रांची में मध्यम आकार के पौधारोपण पर जोर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहारागोरा के भूतिया पंचायत के चंद्रपुर में ट्रक और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई, वहीं बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.