दुमका: सरकारी राशि का किस तरह से दुरुपयोग किया जाता है, इसका नमूना दुमका के रानीश्वर प्रखंड में देखा जा सकता है. जिले के रानीश्वर प्रखंड में 8 साल पूर्व 80 लाख की लागत से स्टेडियम के बाहर एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाया गया था, इसमें निर्मित दुकानों को बेरोजगारों को आवंटित कर उसे रोजगार से जोड़ने की योजना थी. लेकिन आज तक इन दुकानों का बंदोबस्त नहीं किया गया है. रख-रखाव के अभाव में इसकी गुणवत्ता खराब होने लगी है. जंग लगे शटर में ताला लटका नजर आता है.
लोगों में नाराजगी
सरकारी राशि का दुरुपयोग देख लोगों में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि चाहे वह कोई भी सरकार हो सभी का उद्देश्य रोजगार के अवसर पैदा करना है. शायद यही वजह थी कि इस मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था, लेकिन आज तक इसका इस्तेमाल नहीं होना सरकारी अधिकारियों की लापरवाही कही जा सकती है. उन्होंने इस मार्केट कॉम्पलेक्स को जल्द शुरू करने की मांग की है.
ये भी देखें- जमशेदपुर में जनजातीय नृत्य समारोह का आयोजन, 'पाइका' ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
क्या कहते हैं उप विकास आयुक्त
इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने दुमका के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर जो कि वर्तमान में जिले के उपायुक्त के प्रभार में हैं, उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था. उन्होंने कहा कि इस दिशा में अब वे जल्द कार्रवाई करेंगे और दुकानों को बंदोबस्त किया जाएगा, ताकि लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही साथ इससे सरकारी राजस्व भी आएगा.
सालों से बंद पड़े इस मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की गुणवत्ता खराब हो रही है. अब प्रशासनिक अधिकारी ने इसे जल्द चालू करने की बात कही है, अब देखना दिलचस्प होगा बेरोजगारों के किस्मत का ताला जो बरसों से बंद है वह कब तक खुल पाता है.