दुमका: नगर थाना क्षेत्र के शिवसुंदरी रोड इलाके से स्कॉर्पियो की चोरी हुई है. जानकारी के अनुसार चोरी की गई सफेद रंग की स्कॉर्पियो (नंबर- OD02Z-0208) ओडिशा की एक कंपनी की है. कंपनी के इंजीनियर और पदाधिकारी उक्त स्कॉर्पियो से ही दुमका के रामपुरहाट एनएच 114 A के सड़क निर्माण का सर्वे करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का दुमका पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह साइबर अपराधी गिरफ्तार
कंपनी के इंजीनियर ने नगर थाना को दी सूचनाः स्कॉर्पियो चोरी मामले में कंपनी के इंजीनियर अजीत कुमार राणा ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. पीड़ित का कहना है कि ओडिशा के भुवनेश्वर की कंपनी एशियाई जियोटेक रिसर्च दुमका-रामपुरहाट सड़क का सर्वे कर रही है. गुरुवार की रात वे लोग सर्वे का काम पूरा कर नगर थाना क्षेत्र के शिवसुंदरी रोड स्थित अपने घर पहुंचे और खाना खाकर सो गए. रात 11:00 बजे तक स्कॉर्पियो घर के दरवाजे पर ही खड़ी थी. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह सो कर उठे तो घर से बाहर से गाड़ी गायब थी. गाड़ी गायब होने के बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन गाड़ी नहीं मिली. कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि स्कॉर्पियो में सर्वे का कागजात और कुछ अन्य जरूरी सामान भी थे. चोरी हुई स्कॉर्पियो ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी हरमोहन दास के नाम पर रजिस्टर्ड है.
पुलिस ने शुरू की जांचः वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को सकॉर्पियो चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है. जिसमें रात के लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच कार से पहुंचे अपराधी स्कॉर्पियो लेकर जाते नजर आ रहे हैं. वहीं कंट्रोल रूम से जो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है उसमें यह देखा जा रहा है कि कार और चोरी की स्कॉर्पियो पाकुड़ रोड की ओर जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
क्या कहते हैं एसपीः इस मामले में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि स्कॉर्पियो चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. हमने नगर थाने को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है.