दुमका: उपराजधानी के पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराया. इसके बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सबकी सुनेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे. युवाओं की ऊर्जा और उत्साह के साथ विकास की ऐसी लकीर खीचेंगे जो गरीबों, वंचितों, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों की सबों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी.
नए झारखंड का करेंगे निर्माण
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने सरकार के सभी अधिकारियों और कर्मियों को यह स्पष्ट आदेश दिया है कि वे बिना किसी दवाब के जनहित में काम करें. अपने संबोधन के हेमंत सोरेन ने कहा कि जिम्मेदारी बोध से नए झारखंड के निर्माण करेंगे.
ये भी पढ़ें- दुमकाः पुलिस लाइन मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी
चाईबासा-लोहरदगा की घटना पर कहा - मर्माहत हूं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा और लोहरदगा की घटना पर कहा कि वे इन घटनाओं से मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि सभी को अपने जाति, धर्म के अनुसार जीवन जीने का हक है. उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी दी कि वे ऐसा नहीं करें. वरना हिंसा फैलानेवालों पर कड़ी कारवाई होगी.