दुमकाः जिले में अंतिम चरम के चुनाव को लेकर सारी पार्टियां और प्रत्याशी अपना एड़ी चोट का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी संजयानंद झा ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
यह भी पढ़ें- अमित शाह का 14 दिसंबर को झारखंड दौरा, पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे वोट की अपील
जरमुंडी सीट पर जीत का दावा
जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार संजयानंद झा भाजपा के एक कद्दावर नेता रह चुके हैं. इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने बसपा का दामन थाम उनके टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा उम्मीदवार संजयानंद झा ने दावा किया की वह जरमुंडी विधानसभा सीट से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के एक सच्चे सिपाही थे. पार्टी ने उन्हें आखिरी समय तक टिकट देने का आशा दिया और अंतिम समय में टिकट काट दिया गया जिससे वह काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने कहा कि जरमुंडी की जनता से उनका लगाव रहा है और रहेगा. संजय ने कहा कि वे जनता से राय लेकर बसपा पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी जीत निश्चित है.