ETV Bharat / state

युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ अशोका बिल्डकॉन के गेट को किया जाम, मुआवजे को लेकर किया प्रदर्शन

क्रेन की चपेट में आने से दारा बाउरी की मौत के बाद घटना के एक दिन बाद परिजनों और ग्रामीणों ने अशोका बिल्डकॉन के गेट को जाम कर दिया. परिजनों ने एक नौकरी और दस लाख रुपया मुआवजे की मांग की है. मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Villagers blocked gate of Buildcom Company in dhanbad
अशोका बिल्डकॉम के गेट को किया गया जाम
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:36 PM IST

धनबाद: बाघमारा सोनारडीह थाना के नीमतल्ला मोड़ पर मंगलवार को क्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय बाइक सवार दारा बाउरी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव के साथ प्रदर्शन किया. उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े थे और गाड़ियों में आग भी लगाई.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, डीएसपी और सीओ उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करना पड़ा. मृतक के परिजनों ने अशोका बिल्डकॉन के प्रतीनिधि से नौकर और मुआवजे की मांग की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई. घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों ने नौकरी और मुवाअजा की मांग को लेकर शव के साथ तेलमोचो स्थित अशोका बिल्डकॉन के गेट को जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग है कि एक नौकरी और दस लाख रुपया मुआवजा कंपनी दे.

इसे भी पढ़ें:- धनबाद: सड़क पर आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, जवाब में लोगों ने किया पथराव

आक्रोशित लोगों का कहना है कि आए दिन कंपनी की गाड़ियों से इस तरह की दुर्घटना होते रहती है, लेकिन कंपनी कोई संज्ञान नहीं लेती है. परिजनों ने बताया कि अशोक बिल्डकॉन के अधिकारी दो लाख रुपये देने के लिए घर आया था, जिसे लेने से इनकार कर दिया गया. परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि अगर कंपनी कोई सम्मानजनक मुआवजा नहीं देती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

धनबाद: बाघमारा सोनारडीह थाना के नीमतल्ला मोड़ पर मंगलवार को क्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय बाइक सवार दारा बाउरी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव के साथ प्रदर्शन किया. उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े थे और गाड़ियों में आग भी लगाई.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, डीएसपी और सीओ उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करना पड़ा. मृतक के परिजनों ने अशोका बिल्डकॉन के प्रतीनिधि से नौकर और मुआवजे की मांग की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई. घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों ने नौकरी और मुवाअजा की मांग को लेकर शव के साथ तेलमोचो स्थित अशोका बिल्डकॉन के गेट को जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग है कि एक नौकरी और दस लाख रुपया मुआवजा कंपनी दे.

इसे भी पढ़ें:- धनबाद: सड़क पर आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, जवाब में लोगों ने किया पथराव

आक्रोशित लोगों का कहना है कि आए दिन कंपनी की गाड़ियों से इस तरह की दुर्घटना होते रहती है, लेकिन कंपनी कोई संज्ञान नहीं लेती है. परिजनों ने बताया कि अशोक बिल्डकॉन के अधिकारी दो लाख रुपये देने के लिए घर आया था, जिसे लेने से इनकार कर दिया गया. परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि अगर कंपनी कोई सम्मानजनक मुआवजा नहीं देती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Intro:स्लग -- सड़क दुर्घटना में युवक के मौत के बाद परिजन शव के साथ अशोका बिल्डकॉम के केम्प गेट को किया जाम,नियोजन मुवाबजा की मांग को लेकर प्रदर्शन

एंकर -- बाघमारा  सोनारडीह थाना के निमतल्ला मोड़ में बीती रात क्रेन मशीन की चपेट में आने से 25 वर्षीय बाइक सवार दारा बाउरी की हुई मौत हो गई थी।युवक के मौत के बाद स्थानीय लोगो तथा सूचना पर आए परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया था।उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों के शीशे तथा गाड़ियों में आग भी लगा दी थी।बाघमारा विधायक ढूलु महतो,डीएसपी नितिन खण्डेलवाल तथा सीओ राजेश कुमार उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किये थे।किसी तरह उग्र भीड़ को संभाला गया था।एनएच बनाने वाले कम्पनी अशोका बिल्डकॉन के प्रतीनिधि से नियोजन तथा मुवाबजा की बात की गई थी।लेकिन सहमति नही बन पाई थी। घटना के दूसरे दिन मृतक युवक के परिजन नौकरी व मुवाअजा की मांग को लेकर  शव के साथ तेलमोचो स्थित अशोका बिल्डकॉम के केम्प गेट को जाम कर प्रदर्शन किया।परिजनों की मांग है कि एक नोकरी ओर दस लाख रुपया मुवाजा कंपनी दे।Body:आक्रोशित लोगों का कहना है कि आए दिन इस कंपनी के गाड़ियों से इस तरह की दुर्घटना होती रहती है मगर कंपनी कोई संज्ञान नही लेती सभी जगह का सड़क को खराब करके रख दिया है। परिजनों ने बताया कि अशोक बिल्डकॉन ने दो लाख रुपये देने के लिए मृतक के घर गया था जिसे हमलोगों ने लेने से मना कर दिया है। परिजनों और ग्रामीणो का मांग है कि अगर एक घंटा के अंदर कंपनी कोई सम्मानजनक मुवाबजा नही देती है तो यंहा उग्र आंदोलन होगा और उसका सारा जेम्मेदारी कम्पनी खुद होगी।

बाइट -- गौर चंद बावरी (भाजपा नेता)

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.