धनबाद: जिले के बाईपास रोड स्थित होटल दी रीत में श्रीराम सेना ने संगठन ने अपने संगठन का विस्तार किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप के नेतृत्व में जिला कमिटी का चयन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें निशांत सिंह को जिलाध्यक्ष और ममता सिंह को महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया.
चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से शिक्षा और पैसे के अभाव में देश का एक बड़ा तबका धर्म परिवर्तन और लव जिहाद की और बढ़ रहा है. उसे हमारी श्रीराम सेना रोकने का हर सम्भव प्रयास करेगी. इसके साथ ही श्रीराम सेना लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाएगी. हाल ही में झारखंड सरकार की तरफ से सरना कोड को जनगणना में शामिल किए जाने को श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष ने गलत करार दिया है.
इसे भी पढे़ं-धनबाद: BJP ने श्रमिकों को किया जागरूक, श्रम कानून संशोधन का लाभ उठाने की अपील
गरीब परिवारों के बेटियों की शादी
वहीं, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा कि अपने समाज के गरीब परिवारों के बेटियों की शादी हो या पैसे के अभाव में शिक्षा या फिर कोई गरीब इलाज से वंचित हो उसे श्रीराम सेना के माध्यम से हर संभव मदद मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्य्क्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के संकल्पों को धरातल पर उतारने के लिए टीम के साथ धनबाद जिला की टीम भी कदम से कदम मिला कर चलेगी.