धनबादः हिंदू नव वर्ष को लेकर एक तरफ कई तरह के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. वहीं कई सामाजिक संस्था समाज के पिछड़े वर्ग को लेकर काम करती नजर आई है. धनबाद जिला के कतरास स्थित रेस्त्रां में सामाजिक संस्था ने इस मौके पर इलाके के गरीब बच्चों को रेस्त्रां में लजीज और पेटभर भोजन कराया. इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की और जमकर फोटो खिंचवाया.
इसे भी पढ़ें- Special Guest बने स्पेशल बच्चेः व्यवसायी ने करवाया फूड कोर्ट का उद्घाटन
धनबाद का सामाजिक संस्था शिक्षा समाधान ट्रस्ट और सिल्वर स्पून रेस्त्रां के तत्वधान में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर 101 गरीब बच्चों को भोजन कराया गया. तीलाटांड़ मेन रोड कतरास में स्थित सिल्वर स्पून रेस्त्रां में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को विशेष आमंत्रित किया गया. यहां इन बच्चों को रेस्त्रां का लजीज और पौष्टिक भोजन कराया गया. इस दौरान बच्चों ने यहां के विभिन्न व्यंजनों का खूब आनंद लिया और जमकर मस्ती की.
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद साव, उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष तरुण कुमार महतो, सचिव अनीता देवी, फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे. रेस्त्रां में भोजन को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया.