ETV Bharat / state

कोयला लोडिंग प्वाइंट पर डीओ धारक के साथ मारपीट, सुरक्षा की मांग - बाघमारा कोयला लोडिंग प्वाइंट में हंगामा

धनबाद में बाघमारा के सोनारडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया3 के ब्लॉक4 कोयला लोडिंग प्वाइंट पर कोयला डीओ धारक दीपक तिवारी से मारपीट का मामला सामने आया है. पूरे मामले पर डीएसपी ने इलाके में सुरक्षा बल की तैनाती की बात कही है और जांच के बाद दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

fight-at-coal-loading-point-in-baghmara
कोयला लोडिंग प्वाइंट पर हंगामा
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 1:46 PM IST

बाघमारा, धनबादः बाघमारा के सोनारडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 03 के ब्लॉक 04 कोयला लोडिंग प्वाइंट पर स्थानीय कोयला डीओ धारक दीपक तिवारी के साथ चार लोगों ने मारपीट की है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिप सदस्य सुभाष राय अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. दीपक तिवारी के आवंटित कोयले के लिए ट्रकों की लोडिंग के लिए ब्लॉक 04 लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचे, जहां चार लोगों ने उनके ट्रक की लोडिंग का विरोध किया और उनके साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर पहुंचीं डीएसपी निशा मुर्मू को भी हंगामा कर रहे लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ा.

देखें पूरी खबर


डीओ धारक ने की सुरक्षा की मांग

डीओ धारक दीपक तिवारी ने बताया कि वह अपना गाड़ी लेकर कोलयरी पहुंचा था. इसी दौरान मिथुन सिंह, राजू तिवारी, साधन तिवारी आचनक हमला कर दिया. डीओ कोलयरी में लगाने के कारण मारपीट किया गया. डीओ वापस लेने को कह रहे और डीओ वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दिया.


दूसरा पक्ष ने आरोपों को किया खारिज

वहीं दूसरे पक्ष के साधन तिवारी ने बताया कि जमीन विवाद दीपक तिवारी से चल रहा है और अपने उपर लगे आरोप को निराधार बताया. मारपीट की घटना से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बिना वजह राजनीति रूप दिया जा रहा है, जमीन विवाद कोर्ट में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः धनबाद में आज से मास्क पहनना अनिवार्य, प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए

इलाके में जवानों की तैनाती की गई है

घटना को लेकर डीएसपी ने कहा कि डीओ धारक ने अपनी सुरक्षा के संबंध में पूर्व में सूचना दी थी. इसको लेकर कांटाघर और लोडिंग प्वाइंट पर बल की तैनाती की गई थी. मारपीट मामले में अभी छानबीन की जा रहे हैं, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

बाघमारा, धनबादः बाघमारा के सोनारडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 03 के ब्लॉक 04 कोयला लोडिंग प्वाइंट पर स्थानीय कोयला डीओ धारक दीपक तिवारी के साथ चार लोगों ने मारपीट की है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिप सदस्य सुभाष राय अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. दीपक तिवारी के आवंटित कोयले के लिए ट्रकों की लोडिंग के लिए ब्लॉक 04 लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचे, जहां चार लोगों ने उनके ट्रक की लोडिंग का विरोध किया और उनके साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर पहुंचीं डीएसपी निशा मुर्मू को भी हंगामा कर रहे लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ा.

देखें पूरी खबर


डीओ धारक ने की सुरक्षा की मांग

डीओ धारक दीपक तिवारी ने बताया कि वह अपना गाड़ी लेकर कोलयरी पहुंचा था. इसी दौरान मिथुन सिंह, राजू तिवारी, साधन तिवारी आचनक हमला कर दिया. डीओ कोलयरी में लगाने के कारण मारपीट किया गया. डीओ वापस लेने को कह रहे और डीओ वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दिया.


दूसरा पक्ष ने आरोपों को किया खारिज

वहीं दूसरे पक्ष के साधन तिवारी ने बताया कि जमीन विवाद दीपक तिवारी से चल रहा है और अपने उपर लगे आरोप को निराधार बताया. मारपीट की घटना से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बिना वजह राजनीति रूप दिया जा रहा है, जमीन विवाद कोर्ट में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः धनबाद में आज से मास्क पहनना अनिवार्य, प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए

इलाके में जवानों की तैनाती की गई है

घटना को लेकर डीएसपी ने कहा कि डीओ धारक ने अपनी सुरक्षा के संबंध में पूर्व में सूचना दी थी. इसको लेकर कांटाघर और लोडिंग प्वाइंट पर बल की तैनाती की गई थी. मारपीट मामले में अभी छानबीन की जा रहे हैं, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.