ETV Bharat / state

धनबाद जिला प्रशासन की पहल, कोविड-19 से हो रहे तनाव दूर करने के लिए काउंसलिंग - धनबाद जिला प्रशासन

धनबाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 से तनाव, अकेलापन महसूस करने वाले लोगों को काउंसलिंग देने की एक अनोखी पहल की है. ऐसी परिस्थिति से गुजरने वाले लोग जिला प्रशासन की ओर से जारी नंबर पर फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं.

counseling for covid patient
उपायुक्त कार्यालय
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:45 PM IST

धनबादः जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल, प्रशासन ने कोविड-19 से तनाव, अकेलापन महसूस करने वालों को काउसलिंग देने का फैसला किया है, जिससे उनको तनाव, बेचैनी, अकेलापन जैसे मानसिक तनाव से राहत मिल सके.

counseling to relieve corona stress
कोविड-19 के तनाव को दूर करने के लिए काउंसलिंग

कोरोना काल में तनाव में लोग
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना का प्रकोप राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा है, हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 55,296 पहुंच गया है. इनमें कुल 39,362 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 496 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण पिछले छह महीने से जारी लॉकडाउन के बाद भी दिन-ब-दिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं, संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी जा रहे है. वहीं कोरोना के कारण लोग अकेलापन के साथ-साथ तनाव और दुखी भी महसूस करने लगे है.

इसे भी पढ़ें- बसों के परिचालन के बाद भी संचालक असंतुष्ट, यात्रियों के नहीं निकलने से जेब पर पड़ रहा असर

काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध
कोरोना के कारण लोग डिप्रेशन में ना जाए इसके लिए धनबाद प्रशासन ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन और शुभ संदेश फाउंडेशन की पहल से काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें लोग अपनी काउंसलिंग कराकर तनाव को दूर कर सकेंगे. ऐसी परिस्थिति से गुजरने वाले व्यक्ति मोबाइल नंबर 9508477268 पर कॉल कर या ई-मेल आइडी covid19counsellor@gmail.com पर अपनी समस्या बता सकते हैं. काउंसलिंग के जरिए उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

धनबादः जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल, प्रशासन ने कोविड-19 से तनाव, अकेलापन महसूस करने वालों को काउसलिंग देने का फैसला किया है, जिससे उनको तनाव, बेचैनी, अकेलापन जैसे मानसिक तनाव से राहत मिल सके.

counseling to relieve corona stress
कोविड-19 के तनाव को दूर करने के लिए काउंसलिंग

कोरोना काल में तनाव में लोग
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना का प्रकोप राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा है, हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 55,296 पहुंच गया है. इनमें कुल 39,362 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 496 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण पिछले छह महीने से जारी लॉकडाउन के बाद भी दिन-ब-दिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं, संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी जा रहे है. वहीं कोरोना के कारण लोग अकेलापन के साथ-साथ तनाव और दुखी भी महसूस करने लगे है.

इसे भी पढ़ें- बसों के परिचालन के बाद भी संचालक असंतुष्ट, यात्रियों के नहीं निकलने से जेब पर पड़ रहा असर

काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध
कोरोना के कारण लोग डिप्रेशन में ना जाए इसके लिए धनबाद प्रशासन ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन और शुभ संदेश फाउंडेशन की पहल से काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें लोग अपनी काउंसलिंग कराकर तनाव को दूर कर सकेंगे. ऐसी परिस्थिति से गुजरने वाले व्यक्ति मोबाइल नंबर 9508477268 पर कॉल कर या ई-मेल आइडी covid19counsellor@gmail.com पर अपनी समस्या बता सकते हैं. काउंसलिंग के जरिए उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.