खूंटीः परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुनकर खूंटी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कालामाटी की छात्राएं काफी प्रभावित हुईं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा को लेकर दिए गए टिप्स को छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना. इस दौरान छात्राओं को कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी मिल गए. छात्राओं ने कहा कि पीएम मोदी की बातें सुनकर परीक्षा को लेकर मन का डर समाप्त हो गया है. साथ ही उन्होंने एकाग्रता के लिए मेडिटेशन करने की सलाह दी है. यह बात काफी अच्छी लगी. साथ ही अपनी रुचि के अनुसार करियर बनाने की बात काफी पसंद आई.
पीएम ने परीक्षा का डर दूर करने का मंत्र बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर होने वाली चिंता और डर को दूर हटाने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा के पूर्व शांत मन से निश्चिंत होकर परीक्षा भवन में प्रवेश करें. परीक्षा में कितने मार्क्स आएंगे इसकी चिंता बिल्कुल न करें. परीक्षा के वक्त नकारात्मकता को मन में हावी न होने दें. उन्होंने कहा कि आपके जीवन में जितनी विफलताएं होती हैं उन विफलताओं को ही अपना टीचर बना लें. विफलताओं से दोस्ती कर लें. इससे विषय समझना धीरे-धीरे आसान हो जाएगा.
टेक्नोलॉजी से भागें नहीं, उसे समझें
पीएम मोदी ने कहा कि आप उस युग में बड़े हो रहे हैं जिस युग में असीमित मात्रा में टेक्नोलॉजी है. आप टेक्नोलॉजी से भागे नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी को जानें और समझें. उसका अधिकतम उपयोग करना चाहिए. इससे आपको टेक्नोलॉजी भारी नहीं लगेगा, बहुत आसान हो जाएगा.
समय पर सवालों का जवाब लिखने का करें अभ्यास
परीक्षा में कई बार विद्यार्थी समय पर सवालों के जवाब नहीं लिख पाते हैं. उससे आखिर बाहर कैसे निकलें. इस सवाल पर पीएम ने कहा कि इसका एक उपाय है कि आप लगातार सवालों का जवाब लिखने का अभ्यास करें. इससे समय पर सवालों के जवाब लिख सकते हैं, लेकिन फिर भी यदि आप कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो उसे छोड़ दीजिए. जिंदगी में करियर बनाने के बहुत रास्ते हैं. जिस किसी क्षेत्र में आपकी रुचि है उसमें आगे बढ़ें.
ये भी पढ़ें-