धनबाद: बाइक चोरी कर रहे एक चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. बाइक के मालिक ने थाने में मामला दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकालकर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद आखिरकार बाइक चोर पकड़ा गया. लोगों ने चोर को पकड़कर पहले तो उसकी जमकर उसकी पिटाई की फिर पुलिस के पहुंचने पर उन्हें सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: साले ने घर में दिया घर में चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार
शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के पंडित क्लीनिक मोड़ के पास एक बाइक चोरी की घटना वारदात हुई. यहां हीरापुर जेसी मल्लिक के रहने वाले विजय विकास अपनी बाइक खड़ी की थी. बाइक खड़ी कर वह समोसा खरीदने के लिए चला गया. वापस लौटने पर उसकी बाइक गायब थी. जिसके बाद विजय विकास ने घटना को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज कराया. इसके साथ ही उसने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें बाइक चोरी करते एक शख्स नजर आया. वह लाल रंग की टी शर्ट पहना हुआ था.
सीसीटीवी में बाइक चोरी करने वाले शख्स की तस्वीरें कैद हो गईं. जिसमे उसका चेहरा साफ नजर आ रहा था. विजय विकास ने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे लोगों तक घटना की जानकारी पहुंची. विजय ने चोर को सतर्कता बरतने और उसे पकड़वाने की अपील की.
शनिवार को विजय विकास को फोन पर सूचना दी गई कि बाइक चोर आईएसएम गेट के पास पकड़ा गया है. आईएसएम गेट पहुंचने पर विजय को मालूम हुआ कि चोर को हाउसिंग कॉलोनी ले जाया गया है. हाउसिंग कॉलोनी में लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ सदर थाना ले गई है. बाइक चोर ने अपना नाम राजन बताया है. उसने बताया कि वह जिले के महुदा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.