ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पकड़ा गया बाइक चोर, लोगों ने जमकर पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंपा - चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद

धनबाद में एक चोर सोशल मीडिया की मदद से पकड़ा गया है. उसने शुक्रवार को एक व्यक्ति की बाइक चुराई थी. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने उसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर चोर को पकड़ने की अपील की थी. Bike thief caught after video went viral on social media

Bike thief caught after video went viral
Bike thief caught after video went viral
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 9:44 PM IST

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पकड़ा गया बाइक चोर

धनबाद: बाइक चोरी कर रहे एक चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. बाइक के मालिक ने थाने में मामला दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकालकर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद आखिरकार बाइक चोर पकड़ा गया. लोगों ने चोर को पकड़कर पहले तो उसकी जमकर उसकी पिटाई की फिर पुलिस के पहुंचने पर उन्हें सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: साले ने घर में दिया घर में चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार

शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के पंडित क्लीनिक मोड़ के पास एक बाइक चोरी की घटना वारदात हुई. यहां हीरापुर जेसी मल्लिक के रहने वाले विजय विकास अपनी बाइक खड़ी की थी. बाइक खड़ी कर वह समोसा खरीदने के लिए चला गया. वापस लौटने पर उसकी बाइक गायब थी. जिसके बाद विजय विकास ने घटना को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज कराया. इसके साथ ही उसने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें बाइक चोरी करते एक शख्स नजर आया. वह लाल रंग की टी शर्ट पहना हुआ था.

सीसीटीवी में बाइक चोरी करने वाले शख्स की तस्वीरें कैद हो गईं. जिसमे उसका चेहरा साफ नजर आ रहा था. विजय विकास ने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे लोगों तक घटना की जानकारी पहुंची. विजय ने चोर को सतर्कता बरतने और उसे पकड़वाने की अपील की.

शनिवार को विजय विकास को फोन पर सूचना दी गई कि बाइक चोर आईएसएम गेट के पास पकड़ा गया है. आईएसएम गेट पहुंचने पर विजय को मालूम हुआ कि चोर को हाउसिंग कॉलोनी ले जाया गया है. हाउसिंग कॉलोनी में लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ सदर थाना ले गई है. बाइक चोर ने अपना नाम राजन बताया है. उसने बताया कि वह जिले के महुदा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पकड़ा गया बाइक चोर

धनबाद: बाइक चोरी कर रहे एक चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. बाइक के मालिक ने थाने में मामला दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकालकर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद आखिरकार बाइक चोर पकड़ा गया. लोगों ने चोर को पकड़कर पहले तो उसकी जमकर उसकी पिटाई की फिर पुलिस के पहुंचने पर उन्हें सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: साले ने घर में दिया घर में चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार

शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के पंडित क्लीनिक मोड़ के पास एक बाइक चोरी की घटना वारदात हुई. यहां हीरापुर जेसी मल्लिक के रहने वाले विजय विकास अपनी बाइक खड़ी की थी. बाइक खड़ी कर वह समोसा खरीदने के लिए चला गया. वापस लौटने पर उसकी बाइक गायब थी. जिसके बाद विजय विकास ने घटना को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज कराया. इसके साथ ही उसने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें बाइक चोरी करते एक शख्स नजर आया. वह लाल रंग की टी शर्ट पहना हुआ था.

सीसीटीवी में बाइक चोरी करने वाले शख्स की तस्वीरें कैद हो गईं. जिसमे उसका चेहरा साफ नजर आ रहा था. विजय विकास ने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे लोगों तक घटना की जानकारी पहुंची. विजय ने चोर को सतर्कता बरतने और उसे पकड़वाने की अपील की.

शनिवार को विजय विकास को फोन पर सूचना दी गई कि बाइक चोर आईएसएम गेट के पास पकड़ा गया है. आईएसएम गेट पहुंचने पर विजय को मालूम हुआ कि चोर को हाउसिंग कॉलोनी ले जाया गया है. हाउसिंग कॉलोनी में लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ सदर थाना ले गई है. बाइक चोर ने अपना नाम राजन बताया है. उसने बताया कि वह जिले के महुदा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.