ETV Bharat / state

श्री गंगा कतरास कारकेंद्र गौशाला का 104वां महाधिवेशन संपन्न, 9 दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का हुआ आयोजन - etv news

Shri Ganga Katras Karkendra Gaushala convention. धनबाद के श्री गंगा कतरास कारकेंद्र गौशाला का 104 वां महाधिवेशन हुआ. इसमें कई लोग शामिल हुए. इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

Ganga Katras Karkendra Gaushala convention
Ganga Katras Karkendra Gaushala convention
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 2:19 PM IST

श्री गंगा कतरास कारकेंद्र गौशाला का 104वां महाधिवेशन

धनबाद: जिले के कतरास राजगंज एनएच 32 रोड पर स्थित श्री गंगा कतरास कारकेंद्र गौशाला के 104 वें महाधिवेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्री गंगा कतरास कारकेंद्र द्वारा 9 दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. गोपाष्टमी महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन मुख्य रूप से शामिल हुए.

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के अलावा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी आयोजन में शामिल हुए. आयोजन समिति ने सभी का सम्मान किया. मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से आए कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं. मौके पर मौजूद दर्शकों ने कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाया. वहीं कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य अतिथियों को सम्मानित करने के साथ हुआ.

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हो रहा काम: वहीं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. लंबे अंतराल के बाद आयोग का गठन किया गया है. प्रदेश में 23 पंजीकृत गौशालाएं संचालित हैं. गौशालाओं को हाई मास्क लाइटें उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही गौशाला भूमि के संरक्षण और संवर्धन के लिए इसे प्रतिबंधित सूची में डाला जाएगा ताकि कोई इसका फायदा न उठा सके.

श्री गंगा कतरास कारकेंद्र गौशाला का 104वां महाधिवेशन

धनबाद: जिले के कतरास राजगंज एनएच 32 रोड पर स्थित श्री गंगा कतरास कारकेंद्र गौशाला के 104 वें महाधिवेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्री गंगा कतरास कारकेंद्र द्वारा 9 दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. गोपाष्टमी महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन मुख्य रूप से शामिल हुए.

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के अलावा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी आयोजन में शामिल हुए. आयोजन समिति ने सभी का सम्मान किया. मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से आए कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं. मौके पर मौजूद दर्शकों ने कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाया. वहीं कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य अतिथियों को सम्मानित करने के साथ हुआ.

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हो रहा काम: वहीं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. लंबे अंतराल के बाद आयोग का गठन किया गया है. प्रदेश में 23 पंजीकृत गौशालाएं संचालित हैं. गौशालाओं को हाई मास्क लाइटें उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही गौशाला भूमि के संरक्षण और संवर्धन के लिए इसे प्रतिबंधित सूची में डाला जाएगा ताकि कोई इसका फायदा न उठा सके.

बता दें कि श्री गंगा कतरास कारकेंद्र गौशाला की स्थापना 1920 में हुई थी. तब से लेकर अब तक यह गौशाला 104 सालों से गौ सेवा में अहम योगदान दे रहा है.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में गौशाला मेला का 126वां वर्ष, विधायक ने किया उदघाटन, 7 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: 127 वर्ष से हो रहा गोपाष्टमी मेला का आयोजन, रेस्क्यू किए गए मवेशियों के संरक्षण का संकल्प

यह भी पढ़ें: गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने किया गौशाला का निरीक्षण, शेड बदलने के लिए निगम के अधिकारियों से बात करने का दिया आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.