देवघरः विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर में बाबा भोले पर जलार्पण के लिए स्पर्श पूजा की मंगलवार से शुरुआत हुई. हालांकि, स्पर्श पूजा कब तक रहेगा या वापस अर्घा से जलार्पण किया जाएगा. इसके बारे में अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. जानकारी के मुताबिक कोरोना काल की शुरुआत से बाबा मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया था.
जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बाबा मंदिर आम भक्तों के लिए खोला गया, लेकिन भक्तों को अर्घा के माध्यम से जलार्पण की अनुमति मिली है. वहीं देवघर के तीर्थपुरोहितों की ओर से लगातार यह मांग की जा रही थी कि अब जब आम जनजीवन लगभग सामान्य हो चुका है. ऐसे में बाबा मंदिर की परंपरा के अनुसार स्पर्श पूजा होनी चाहिए. वहीं आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा फिर से शुरू कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह
वहीं उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि देवघर के तीर्थपुरोहितों के समाज की तरफ से पिछले कई समय से अर्घा हटाने की मांग की जा रही थी. अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि ऐसे में बाबा मंदिर की परंपरा और लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर अभी प्रयोग के तौर पर स्पर्श पूजा की शुरुआत की गई है और इस मसले पर अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है.