देवघरः देश की सबसे बड़ी अदालत के दखल के बाद खोले गए देवघर स्थित बाबा मंदिर में दर्शन को लेकर हर रोज नए विवाद सामने आ रहे हैं. रविवार तड़के बाबा मंदिर मे एक बार फिर उस वक्त संशय के हालात बनते दिखे जब बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो महादेव के दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण पहुंचे, लेकिन दर्शन नहीं कर पाए.
मंदिर में नहीं कर पाए पूजा
इसी बीच जिले के पूर्व सदर एसडीएम विशाल सागर भी अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ महादेव की पूजा अर्चना की. इस बात से आहत ढुल्लू महतो ने अधिकारियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. विधायक ने कहा कि, अगर अधिकारी मंदिर के भीतर जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं तो, जनप्रतिनिधि क्यों नहीं.
औप पढ़ें- रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने मंदिर में पूजा करने की इजाजत तो दी है लेकिन, तमाम पाबंदियां भी लगाई गई हैं. नियम के मुताबिक, झारखंड से बाहर के भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं कर सकते. इसके अलावा भी कोरोना को लेकर कई नियम बनाये गए हैं.