चतरा: जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिले की सिमरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तुम्बा पतरा गांव के एक दुकान से एक किलो गांजा और देसी शराब की 52 बोतल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपी डाडी गांव निवासी है, जिसका नाम रविंद्र मालाकार है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तुम्बा पतरा गांव निवासी बालेश्वर यादव अपने घर के पीछे खेत में प्रतिबंधित गांजा का पौधा लगाकर अवैध रूप से खेती कर रहे हैं और अपने दुकान में ही अवैध रूप से प्रतिबंधित गांजा और देसी महुवा शराब की बिक्री कर रहे हैं.
ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन कर एसडीपीओ वचन देव कुजूर के नेतृत्व में आरोपी के दुकान पर छापामारी की गई, जिसमें एक किलो से अधिक गांजा और 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही खेत में लगे गांजे के पौधों को नष्ट कर दिया गया. इस बाबत दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस और उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.