चतरा: चतरा में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पत्नी को फंदे से लटकाकर मारने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. वारदात सदर थाना क्षेत्र के सीमा पंचायत अंतर्गत हासबो गांव की है. मृतका के परिजनों ने पति के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि विवाहिता का पति फोन पर व्यस्त रहता था. इसको लेकर विवाद हो गया था.
सीमा पंचायत के हासबो गांव के उमेश भुइयां की शादी छह माह पहले ही डॉली देवी से हुई थी. इधर जिस कमरे में पति-पत्नी सो रहे थे, उसी में विवाहिता के फंदे से लटककर मरने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि हासबो गांव निवासी उमेश भुइयां दो दिन पूर्व अपने ससुराल गया था. वहीं उसका मोबाइल गुम हो गया, जिसके बाद वह अपने घर लौट आया. घर लौटने के बाद उसकी पत्नी डॉली के साथ उसका मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था.
ये भी पढ़ें-नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने की मुलाकात, कहा- जल्द मांगों पर होगी कार्रवाई
यह था मामला
परिजनों का कहना है कि डॉली अपने पति पर ससुराल में किसी लड़की से फोन पर बात करने का अक्सर आरोप लगाती थी. उसका कहना है कि उसी लड़की को उसने अपना मोबाइल दे दिया. उनके हस्तक्षेप के बाद पति-पत्नी सोने चले गए. सुबह जब परिजन उठे तो डॉली अपने कमरे में ही फंदे से झूल रही थी, जबकि उसका पति कमरे में ही सोया हुआ था.
मायके वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई
इधर डॉली की मौत के बाद उसके मायके वालों ने पुलिस को दहेज हत्या की सूचना देते हुए ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की.सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी लव कुमार ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.