चतरा: जिले में चिलचिलाती धूप के बीच आग ने भीषण तबाही मचाई है. शहर से सटे दिभा मोहल्ला ग्वालटोली के समीप वन भूमि पर लगे बांस के खेत और बगान में भीषण आग लग गई. अगलगी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई शशि ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- रांची: बत्तख फार्म में लगी भीषण आग, चार हजार चूजे जलकर राख
भयावह हो सकती थी स्थिति
आग इतना बेकाबू था कि आग की लपटों के सामने किसी की एक नहीं चल रही थी. पचास से सौ फीट ऊंची उठती लपटों और उसके तपिश के कारण लोग भयभीत थे. सबसे आश्चर्य की बात तो ये रही कि घटना की जानकारी होने के बावजूद वन विभाग की टीम घंटों बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. ऐसे में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम के जवानों के आग बुझाने में पसीने छूट गए. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि आग पर अविलंब काबू नहीं पाया गया होता तो स्थिति भयावह हो सकती थी और जंगल के आसपास स्थित कई घर आग के जद में आ सकते थे. अगलगी की इस घटना में दर्जनों बांस के पेड़ जलकर राख हो गए.