ETV Bharat / state

रावण भी साधु बनकर आया था, चुनाव के समय प्रधानमंत्री चौकीदार बन गए: RJD - लोकसभा चुनाव 2019

2019 लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयार है. इसी क्रम में पक्ष और विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. एक तरफ जहां विपक्ष चौकीदार को चोर के नारे लगा रहा है. वहीं, बीजेपी ने इसके जवाब में मै भी चौकीदार अभियान छेड़ दिया है.

पीएम मोदी (फाइल)
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 9:38 PM IST

रांची: कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' के नारे के जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' के नारे की धार तेज कर दी है. अब आरजेडी 'मैं भी चौकीदार' नारे पर तंज कसते हुए कहा कि रावण भी साधु के वेश में आया था अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार बनके आए हैं. वहीं बीजेपी ने कहा कि आरजेडी का मतलब होता है जेल और बेल.

देखें वीडियो

2019 चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपनी तरफ से कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती. इसी दौर में विपक्षी पार्टियां चौकीदार चोर के नारे के साथ पीएम मोदी पर हमलावर है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने सवाल किया कि मोटे तसर के कुर्ते और जेब में नोटों की गड्डी रखने वाले कैसे चौकीदार हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि असली चौकीदारों के पैरों में चप्पल तक नहीं है वह बेबस, बेरोजगार, लाचार हैं और बीजेपी खुद को देश का चौकीदार बता रही है.

वहीं, आरजेडी नेता और चतरा से प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा कि रावण भी साधु बनकर आया था. आज प्रधानमंत्री चौकीदार बनकर आए हैं. राफेल घोटाला हो या फिर अमित शाह के बेटे की बात हो पूरी बीजेपी करप्शन में लिप्त है.

तो वहीं, बीजेपी ने इसी विरोध को ही अपना हथियार बनाते हुए एक तरफ जहां 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी को उसी की भाषा में जवाब भी दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने आरजेडी का मतलब जेल और बेल बता दिया. उन्होंने कहा कि आज आरजेडी के सबसे बड़े नेता जेल में हैं तो उनके तमाम बड़े नेताओं पर केस चल रहा है.

रांची: कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' के नारे के जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' के नारे की धार तेज कर दी है. अब आरजेडी 'मैं भी चौकीदार' नारे पर तंज कसते हुए कहा कि रावण भी साधु के वेश में आया था अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार बनके आए हैं. वहीं बीजेपी ने कहा कि आरजेडी का मतलब होता है जेल और बेल.

देखें वीडियो

2019 चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपनी तरफ से कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती. इसी दौर में विपक्षी पार्टियां चौकीदार चोर के नारे के साथ पीएम मोदी पर हमलावर है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने सवाल किया कि मोटे तसर के कुर्ते और जेब में नोटों की गड्डी रखने वाले कैसे चौकीदार हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि असली चौकीदारों के पैरों में चप्पल तक नहीं है वह बेबस, बेरोजगार, लाचार हैं और बीजेपी खुद को देश का चौकीदार बता रही है.

वहीं, आरजेडी नेता और चतरा से प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा कि रावण भी साधु बनकर आया था. आज प्रधानमंत्री चौकीदार बनकर आए हैं. राफेल घोटाला हो या फिर अमित शाह के बेटे की बात हो पूरी बीजेपी करप्शन में लिप्त है.

तो वहीं, बीजेपी ने इसी विरोध को ही अपना हथियार बनाते हुए एक तरफ जहां 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी को उसी की भाषा में जवाब भी दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने आरजेडी का मतलब जेल और बेल बता दिया. उन्होंने कहा कि आज आरजेडी के सबसे बड़े नेता जेल में हैं तो उनके तमाम बड़े नेताओं पर केस चल रहा है.

Intro:बाइट---गौतम सागर राणा प्रदेश अध्यक्ष
बाइट--सुभाष यादव राजद चतरा प्रत्याशी
बाइट-- दीनदयाल बर्नवाल बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता

रावण भी साधु बनकर आया था,चुनाव के समय प्रधानमंत्री चौकीदार बन गए.... राजद



कांग्रेस के चौकीदार चोर है के नारे के जवाब में बीजेपी ने मैं भी चौकीदार के नारे की धार तेज कर दिया है। अब बीजेपी चौकीदार वाले नारे को जन-जन पहुंचाने में जुट गई है आज दिल्ली के तलाकटोरा स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देश के 500 से ज्यादा इलाकों में जुड़े वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रधानमंत्री मैं भी चौकीदार कैंपेन को आगे बढ़ाने का काम किया है। आरजेडी ने मैं भी चौकीदार है के नारे पर तंज कसते हुए कहा रावण भी साधु के वेश में ही आया था। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार बनके आए हैं। वही बीजेपी ने कहा कि आरजेडी का मतलब होता है जेल और बैल।


Body:आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गौतम सरदाना ने कहा कि मोटे मोटे तसर का कुर्ता और जेब में नोटों की गड्डी रखने वाले कैसे चौकीदार हैं असली चौकीदार के पैरों में चप्पल तक नहीं है बेबसी और बेरोजगारी के लाचार हैं और बीजेपी खुद को देश का चौकीदार बता रही हो हैं यह सब चुनावी जुमला है देश की जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है असल में देश की जनता जान चुकी है वहीं आरजेडी नेता सुभाष यादव ने कहा कि रावण भी साधु बनकर आया था राज प्रधानमंत्री चौकीदार बनकर आया है।राइफल घोटाला हो या फिर अमित शाह के बेटे की बात हो पूरा करप्शन से भरा हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन से की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूछे थे की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आपके पास है पैसा कहां से आता है बम बारूद कहां से आता है यह तमाम जानकारी आपके पास है। आज प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय जनता दल पूछ रहा है कि देश के प्रधानमंत्री आप हैं आपका इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कहां गया बम बारूद कहां से आ रहे हैं नीरव मोदी भारत का पैसा कैसे लेकर भाग गया इसका जवाब दीजिए और खुद को चौकीदार बता रहे हैं आप तो खुद बताने का काम कर रहे हैं कि चोर हैं।


Conclusion:बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने आरजेडी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी का मतलब ही होता है जेल और बेल। आज आरजेडी के सबसे बड़े नेता जेल के अंदर है और तमाम वैसे आरजेडी के नेताओं पर केस चल रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी निशा भारती लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे बेल पर बाहर है हम देश के चौकीदार हैं हम भ्रष्टाचार के चौकीदार हैं हम ऐसे लूटेरे का चौकीदार हैं और चौकीदार बनके रहेंगे जनता ने हमें चौकीदार बनाया है और आने वाले समय में भी चौकीदार बनाएगा और एक अच्छा चौकीदार बनकर देश का सेवा करते रहेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.