रांची: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगा महाकुंभ अंतिम पड़ाव पर है. 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन हो जाएगा. लिहाजा, 144 साल बाद लगे महाकुंभ का गवाह बनने के इस अवसर को कोई छोड़ना नहीं चाह रहा है. निजी वाहनों से प्रयागराज जाने के लिए रेला लगा हुआ है. वहीं, सारी ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं. रविवार के दिन रांची रेलवे स्टेशन पर कई यात्रियों को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस छोड़ना पड़ गया, क्योंकि हटिया स्टेशन पर ही इस ट्रेन में यात्री खचाखच भर गए थे. इसकी वजह से रांची रेलवे स्टेशन पर कई यात्रियों ने हंगामा भी किया.
दरअसल, शनिवार की रात 15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह से 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई. अब सवाल है कि झारखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ ना हो जाए, इसको रोकने लिए क्या तैयारी की जा रही है. दूसरा सवाल ये कि रविवार को जिन यात्रों की ट्रेन छूट गई थी, उनके टिकट के पैसे रिफंड हुए या नहीं?
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने बुलाई मीटिंग
ऐसी नौबत दुबारा ना आए, इसको ध्यान में रखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, बोकारो, धनबाद, पलामू, गढ़वा, देवघर, कोडरमा, रामगढ़ के एसएसपी और एसपी के अलावा जमशेदपुर और धनबाद के रेल एसपी की मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग वीसी के माध्यम से शाम 4 बजे शुरू होगी. इसमें महाकुंभ को देखते हुए स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाने, संभावित भगदड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ को मैनेज करने के विषय पर चर्चा होगी.
दूसरी ट्रेन से यात्री को किया गया रवाना- डीआरएम
रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि रविवार के दिन अचानक भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसकी वजह से कुछ यात्रियों की ट्रेन छूट गई. इसको ध्यान में रखते हुए वैसे यात्रियों को दूसरी ट्रेन से सेवा देने का ऑफर दिया गया था. कुल 20 यात्रियों ने दूसरी ट्रेन से जाने की इच्छा जताई.
इस आधार पर रेलवे ने ट्रेन नंबर 18611, विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस से 20 यात्रियों को बनारस तक भेजा. उन्होंने बताया कि इसके बाद किसी भी यात्री ने रिफंड के लिए दावा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर कोई यात्री भीड़ की वजह से ट्रेन छूटने का दावा करेगा तो टिकट के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे.
बरती जा रही है विशेष सतर्कता- डीसीएम
रांची रेल मंडल के डीआरएम के मुताबिक रविवार को अचानक उमड़ी भीड़ को देखते हुए आज विशेष तैयारी की गई है. हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर अफसरों की विशेष टीम तैनात है. साथ ही आरपीएफ को भी लगाया गया है. अधिकारी यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जिनका रिजर्वेशन नहीं है, वे स्लीपर या एसी बोगी में नहीं जा पाएं. मुस्तैदी के साथ टिकट की चेकिंग होगी. हटिया और रांची रेलवे स्टेशन की व्यवस्था की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है.
रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली की घटना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. रविवार के दिन भी रेलवे के अधिकारी हटिया स्टेशन पर व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे. आरपीएएफ को भी मुस्तैद रखा गया था, लेकिन रांची रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ जमा हो गई.
आज प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीट की स्थिति
- ट्रेन नंबर 18309, संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस हटिया से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5.30 बजे शाम को खुलती है. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9.45 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचती है. 17 फरवरी को इस ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग लिस्ट 182 है.
- दूसरी ट्रेन है स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस. इसका नंबर है 12873. यह हटिया रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.05 बजे सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को खुलती है. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचती है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन बरकाकाना होकर जाती है. आज इस ट्रेन के स्लीपर में भी कोई सीट खाली नहीं है. वेटिंग लिस्ट 45 चल रहा है.
- तीसरी ट्रेन भी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस है, जो सप्ताह में तीन दिन गोमो होकर प्रयागराज जाती है. इस ट्रेन का नंबर 12817 है. यह सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रांची से अपराह्न 3 बजे खुलती है और अगले दिन सुबह 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचती है.
- चौथी ट्रेन है नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस. इसका नंबर 12877 है. यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से शाम 4.25 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 3.35 बजे प्रयागराज पहुंचती है. यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को रांची से खुलती है. इस ट्रेन में भी कोई सीट खाली नहीं है.
रेलवे की ओर से अपील की गई है कि वैसे यात्री ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचें, जिनके पास कंफर्म टिकट है. जनरल टिकट लेकर रिजर्व बोगियों में घुसने से दूसरे यात्रियों को परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद धनबाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में, आरपीएफ और जीआरपी ने बढ़ाई चौकसी
Mahakumbh: कोडरमा स्टेशन पर दिल्ली जैसी भारी भीड़, जान जोखिम में डालकर ट्रेनों में चढ़ रहे लोग
महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी भीड़, RPF द्वारा यात्रियों से लगातार सुरक्षित यात्रा अपील