रांची: राजधानी में इन दिनों एक शातिर चोर लड़कियों का दुश्मन बना घूम रहा था. जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, मोबाइल चोरी करने वाला अमीन अहमद बड़ी सफाई से लड़कियों के मोबाइल फोन और पर्स को उड़ा देता था.
रविवार को कोतवाली पुलिस मोबाइल चोरी के आरोपी अमीन अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजने से पहले आरोपी अमीन से पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. अमीन ने पुलिस के सामने यह माना है कि वह राजधानी में महिलाओं और छात्राओं को अपना शिकार बनाया करता था. अब तक उसने 150 से ज्यादा मोबाइल चुराए थे जिन्हें वह बाजार में बेच चुका है.
महिलाओं और युवतियों को बनाता था टारगेट
आरोपी अमीन अहमद पुरुषों से मोबाइल और पर्स की चोरी नहीं करता है. वह महिलाओं और युवतियों को टारगेट बनाता था. वो उनके पर्स से मोबाइल और गले से चेन बड़ी आसानी से निकल लेता था. पूछताछ में आरोपी ने इसका खुलासा किया कि चोरी करने के बाद महिलाएं उतना दौड़ नहीं सकती है, इसलिए वह उन्हें ही टारगेट बनाता है.
150 मोबाइल और चेन उड़ा चुका है अमीन
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह करीब डेढ़ सौ मोबाइल और चेन की चोरी कर उसे बेच चुका है. सर्जन चौक, शहीद चौक, उर्दू लाइब्रेरी, लालपुर सब्जी बाजार, नागाबाबा खटाल, संत जेवियर्स कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज आदि जगहों से वह मोबाइल और चेन की चोरी करता है.
होटल बागवान से पकड़ी थी पुलिस
कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल को गुप्त सूचना मिली कि होटल बागवान में कुछ अपराधी किराए पर कमरा लेकर जुआ खेल रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी की इस दौरान अमीन को गिरफ्तार किया गया था.
वहीं, अमीन ने पुलिस के सामने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि अपर बाजार स्थित बकरी बाजार में ब्राउनशूगर का कारोबार चल रहा है. उसने ब्राउनशूगर बेचने वाले के नाम का भी खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि प्रतिदिन एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बकरी बाजार आता है. निर्धारित ग्राहकों को वह ब्राउनशूगर उपलब्ध कराकर चला जाता है. उसी से वह रोज छह सौ रुपए का ब्राउन शूगर खरीदता है और नशे का सेवन करता है. यही वजह है कि वह नशे के लिए मोबाइल और चेन की चोरी करता है.
आरोपी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि चोरी करने के बाद मोबाइल पांच सौ से एक हजार रुपए में बेच देता है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले सर्जना चौक के पास एक युवती के बैग से मोबाइल चोरी की थी. उस मोबाइल को एकरा मस्जिद स्थित एक दुकानदार अफरोज को पांच सौ रुपए में बेच दिया था. कोतवाली पुलिस चोरी के मोबाइल भी आरोपी के पास से बरामद किया है.