रांचीः झारखंड में लोक सभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. यहां कई प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर होगी. जिसमें राज्य के कई बड़े नेता भी शामिल हैं. इसबार के चुनाव में जिन हाई प्रोफाइल नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर उनमें राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.
लोक सभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल काफी गर्म है. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो रही है. कई नामों की घोषणा हो चुकी है. उसे लेकर माहौल भी सज चुका है. कई लोगों के पत्ते भी कट चुके हैं.
राज्य में कई हाई प्रोफाइल नेता चुनावी समर में हैं. उनमें राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. वो हैं शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा. तीनों राज्य के कद्दावर नेता हैं. तीनों की अपनी पहचान है.
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन दुमका से एकबार फिर चुनावी मैदान में होंगे. इस सीट पर उनका दबदबा रहा है. लगातार वो यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं. इसबार फिर उनके सामने होंगे बीजेपी के सुनील सोरेन. जहां जेएमएम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं बीजेपी भी राज्य की उपराजधानी को अपने कब्जे में करने के लिए पूरी ताकत से लगी हुई है.
राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एकबार से चुनावी दंगल में कूद चुके हैं. वो कोडरमा से अपनी किस्मत आजमाएंगे. उनकी चाहत होगी कि वो अपने पिछले रिकॉर्ड को बरकरार रखें. बाबूलाल कोडरमा सीट से कभी नहीं हारे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने दुमका से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी. इसबार फिर वो कोडरमा सीट से भाग्य आजमा रहे हैं.
राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी इसबार चुनाव में दमखम दिखा रहे हैं. पिछली दफा वो 2009 लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर से मैदान में उतरे थे. इसबार वो खूंटी के रण में विरोधियों पर बाण चलाएंगे. पहली दफा वो खूंटी से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि उनका गृह विधानसभा क्षेत्र खरसावां इसी संसदीय सीट में आता है. दिलचस्प होगा कि अर्जुन मुंडा खूंटी के महाभारत विजय हासिल कर पाते हैं या नहीं.