रांची: जैक द्वारा ली गई आठवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी गई. जहां राजधानी रांची के पंडरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के परीक्षार्थियों ने इतिहास रचा है. इस स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया है.
इस परीक्षा में 24 जिलों के 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें इस स्कूल के 119 बच्चे शामिल हुए थे और तमाम बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पहली बार ली गई आठवीं बोर्ड की एग्जाम में 4 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था. राज्य के 24 जिलों के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. मंगलवार को जैक द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इस एग्जाम में तमाम जिलों के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
8वीं की बोर्ड परीक्षा में रांची के राजकीयकृत मध्य विद्यालय पंडरा के विद्यार्थियों शत प्रतिशत सफलता हासिल किया है. 120 में से 119 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए. राज्य भर के तमाम विद्यालयों से यह सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धि है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय पंडरा के विद्यार्थियों ने यह इतिहास रचा है. रिजल्ट जारी होने के बाद तमाम विद्यार्थी स्कूल पहुंचे और कतारबद्ध होकर इस उपलब्धि की जश्न मनाए.