पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों मीडिया पर खासे नाराज दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों की तरह वो शुक्रवार को भी अचानक मीडिया पर भड़क गए. रामविलास पासवान के नामांकन के दौरान नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बाहर जाने का फारमान सुना दिया.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन करने के लिए पटना में मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके बगल में बैठे थे. इसी दौरान पत्रकारों ने चमकी बुखार यानी AES से बच्चों की मौत को लेकर सवाल पूछ लिया. इस सवाल पर नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने पत्रकारों को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा आप लोग सारी मर्यादा का उल्लघंन कर रहे हैं?...रिटर्निंग अफसर की पीठ पर आप लोग खड़े हो रहे हैं?
नीतीश कुमार ने बच्चों की मौत पर साधी चुप्पी
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का बढ़ता जा रहा है प्रकोप, 24 घंटे सभी अस्पताल को हाई अलर्ट पर. आज फिर बच्चों की मौत पर नीतीश ने साधी चुप्पी, नहीं दिए सवालों का जवाब. कल भी सवालों से भागे नीतीश कुमार. मुजफ्फरपुर में नेताओं के जाने का सिलसिला जारी, शरद यादव पहुंचे अस्पताल, भारी काफिले को लेकर खड़े हुए सवाल. चमकी बुखार को लेकर एक और याचिका पहुंची सुप्रीम कोर्ट, जल्द से जल्द सुनवाई की मांग.