रांची: राजधानी में लोकसभा चुनाव के दौरान 110 हाई प्रोफाइल लोगों को मिले बॉडीगार्ड की समीक्षा की गई. जिला सुरक्षा समिति द्वारा की गई समीक्षा के बाद रांची के कई नेताओं, बिल्डरों और कारोबारियों की सुरक्षा में लगे बॉडीगार्ड्स को हटाने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें-जयंत सिन्हा के आरोपों का कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा- बीजेपी को बोलने का अधिकार नहीं
राजधानी में तकरीबन एक दर्जन कारोबारियों और बिल्डरों को अपराधियों से जान का खतरा बताया गया है. जिन लोगों पर खतरों का जिक्र है, उनके संबंध में रांची पुलिस ने स्पेशल ब्रांच से प्रतिवेदन की मांग की है. स्पेशल ब्रांच के रिपोर्ट के बाद ही बॉडीगार्ड रहने देने या हटाने पर फैसला लिया जाएगा.
सीबीआई के गवाहों की सुरक्षा कायम
राज्यसभा चुनाव 2012 मामले में सीबीआई के गवाहों की सुरक्षा के बरकरार रखने का फैसला समीक्षा बैठक में लिया गया है. सीबीआई के गवाह पर पूर्व में हमले हुए थे. जिला सुरक्षा समिति ने ये फैसला लिया है कि गवाही खत्म नहीं होने तक उनकी सुरक्षा में कोई कटौती नहीं होगी. राज्यसभा चुनाव 2012 के गवाह प्रमोद कुमार पांडे, जयकांत, विकास कुमार सिंह, विकास कुमार पांडे को मिले बॉडीगार्ड्स उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
किनके-किनके गार्ड हटेंगे
रांची के प्रसिद्ध यूरो सर्जन डॉक्टर एचपी नारायण, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन यादव, डॉ जेड होदा, भाजपा नेता प्रदीप कुमार वर्मा, निजी चैनल के मालिक अरूप चटर्जी, भाजपा कार्यसमिति सदस्य कृपाशंकर सिंह, कारोबारी दीपक रुंगटा तिलकराज अजमानी, टीएससी सदस्य रतन तिर्की, विकास कुमार अग्रवाल, अभिषेक झा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, सदान मोर्चा के डॉक्टर राजेंद्र साहू, मंजू करकट्टा, दीपिका साहू, मनोज गुप्ता जैसे वीआईपी शामिल है.
जिनके गार्ड रखे गए बरकरार
रांची के प्रसिद्ध डॉक्टर केके सिन्हा, अपोलो अस्पताल के डॉक्टर मंजूर अंसारी, आर्किड अस्पताल के डॉ राजकुमार अग्रवाल और सिद्धांत जैन, डॉ सुभाष चंद्र जैन, ईशान केयर की डॉक्टर सरोज राय, डीपीएस के प्रिंसिपल डॉ राम सिंह, सन्मार्ग के निदेशक प्रेमशंकर, बिल्डर विकास धानुका, व्यवसाई सोनू अग्रवाल, योग शिक्षक राफिया नाज, नीरज ठाकुर, दुष्यंत जायसवाल, अनूप चावला, मंजीत कुमार सिंह, कल्पना कुमारी ललिता वर्मा, विनीत अग्रवाल, निरंजन सिंह शामिल है.
स्पेशल ब्रांच ने किन के ऊपर ज्यादा खतरा का किया है जिक्र
बिल्डर श्रवन जैन, छवि विरमानी, आरके कंस्ट्रक्शन के रंजन सिंह बिल्डर, बिल्डर संजय कुमार शारदा और आदित्य धानुका शामिल है.