ETV Bharat / state

दलित छात्रा से गैंगरेप की आशंका में हंगामा, पुलिस ने भांजीं लाठियां, इलाके में धारा 144 लागू - बोकारो में गैंगरेप

जिले के पेटरवार में एक दलित समुदाय की 11वीं की नाबालिग छात्रा को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर भागते दो युवक पकड़े गए हैं. कुछ लोगों ने गैंगरेप की आशंका जताई है. इसको लेकर आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और अन्य लोगों ने हंगामा कर दिया. बाद में पुलिस ने जाम लगाने वालों पर लाठियां भांजीं और जाम खुलवाया.वहीं दूसरे पक्ष से भी पथराव की भी बात कही जा रही है. इधर मामले के तार दूसरे समुदाय से जुड़े होने से इलाके में तनाव की स्थिति है. इसको लेकर प्रशासन ने यहां धारा 144 लगा दी है.

gang rape with girl
छात्रा से गैंगरेप
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 10:46 PM IST

बोकारो: जिले के पेटरवार में एक दलित समुदाय की 11वीं की नाबालिग छात्रा को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर भागते दो युवक पकड़े गए हैं. दोनों युवक दूसरे समुदाय से हैं. इससे मामला बिगड़ गया. सूचना पर गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सदर अस्पताल बोकारो पहुंच गए. यहां लड़की से बलात्कार की आशंका में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि छात्रा से गैंगरेप हुआ है. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का आरोप है कि पुलिस दबाव डालकर छात्रा को घटना के बारे में बोलने से रोक रही है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भी रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग को पेटरवार के पास जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पांच घंटे तक जाम न खोले जाने पर पुलिस ने हंगामा करने वालों पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजीं और हालात पर काबू पाया. वहीं दूसरे पक्ष से भी पथराव की भी बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: 'आप' के भगवंत मान जीते, सीएम समेत कई दिग्गज नेता पीछे


बता दें कि 11वीं की छात्रा को दो युवक बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर भाग रहे थे. इसी बीच स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया, दोनों युवक दूसरे समुदाय के हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को पेटरवार पुलिस के हवाले कर दिया. यहां से छात्रा को पेटरवार अस्पताल से बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद छात्रा का मेडिकल जांच कराया गया. सदर अस्पताल में पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने छात्रा का बयान दर्ज किया. हालांकि छात्रा ने अपने साथ किसी भी तरह गलत होने से इनकार किया है.

देखें पूरी खबर

इधर गिरिडीह सांसद को इसकी जानकारी लगी तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने पुलिस पर पूरे मामले को रफा-दफा करते हुए साक्ष्य मिटाने का भी आरोप लगाया.


स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा कल अपने घर से स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं गई और अपने दोस्त के साथ घूमने चली गई. जब 2 बजे तक वह घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने उसके दोस्त के मोबाइल से संपर्क किया. वह बार-बार जल्द घर पहुंचाने की बात कहता रहा, जब छात्रा नहीं लौटी तो इसकी सूचना पिता ने थाने में दी. रात में छात्रा को बेहोशी की हालत में पेटरवार बाजार टांड सुमित स्टोर के बाहर छोड़कर भाग रहे थे तो परिजनों और लोगों ने पकड़ कर दोनों को पुलिस वाले को सौंप दिया.

पुलिसकर्मी भी घायल, टियर गैस छोड़ाः बताया जा रहा है हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने अपराधियों पर टियर गैस भी छोड़ा साथही पुलिस को भी लाठियां भांजनी पड़ी. सभी को खदेड़ने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराया. इधर लाठी चार्ज के दौरान दूसरे पक्ष से पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

सांसद का बयान

वहीं बेरमो एसडीएम अनंत कुमार का कहना है कि कल रात से ही यहां पर लोगों ने सभी दुकानों को बंद कर दिया था और लगातार यह लोग दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ को सौंपने की मांग कर रहे थे. साथ ही पेटवार थाना प्रभारी को भी सस्पेंड करने की बात कह रहे थे. इनकी मांगों को मान भी लिया गया था परंतु यह लोग नहीं मान रहे थे. इसलिए बल प्रयोग करना पड़ा. इसमें कई पुलिसकर्मी जवान घायल हैं.

वहीं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने बताया कि लोगों के द्वारा सड़क को जाम किया गया था एवं दुकानें भी बंद कराई गईं थीं. कई बार वार्ता के बाद सहमति भी बनी परंतु यह सभी नहीं मान रहे थे. इस बीच कुछ लोग विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसको देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

इलाके में तनाव, धारा 144 लागूः इधर मामले के तार दूसरे समुदाय से जुड़े होने से इलाके में तनाव की स्थिति है. इसको लेकर प्रशासन ने यहां धारा 144 लगा दी है.

बोकारो: जिले के पेटरवार में एक दलित समुदाय की 11वीं की नाबालिग छात्रा को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर भागते दो युवक पकड़े गए हैं. दोनों युवक दूसरे समुदाय से हैं. इससे मामला बिगड़ गया. सूचना पर गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सदर अस्पताल बोकारो पहुंच गए. यहां लड़की से बलात्कार की आशंका में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि छात्रा से गैंगरेप हुआ है. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का आरोप है कि पुलिस दबाव डालकर छात्रा को घटना के बारे में बोलने से रोक रही है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भी रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग को पेटरवार के पास जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पांच घंटे तक जाम न खोले जाने पर पुलिस ने हंगामा करने वालों पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजीं और हालात पर काबू पाया. वहीं दूसरे पक्ष से भी पथराव की भी बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: 'आप' के भगवंत मान जीते, सीएम समेत कई दिग्गज नेता पीछे


बता दें कि 11वीं की छात्रा को दो युवक बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर भाग रहे थे. इसी बीच स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया, दोनों युवक दूसरे समुदाय के हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को पेटरवार पुलिस के हवाले कर दिया. यहां से छात्रा को पेटरवार अस्पताल से बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद छात्रा का मेडिकल जांच कराया गया. सदर अस्पताल में पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने छात्रा का बयान दर्ज किया. हालांकि छात्रा ने अपने साथ किसी भी तरह गलत होने से इनकार किया है.

देखें पूरी खबर

इधर गिरिडीह सांसद को इसकी जानकारी लगी तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने पुलिस पर पूरे मामले को रफा-दफा करते हुए साक्ष्य मिटाने का भी आरोप लगाया.


स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा कल अपने घर से स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं गई और अपने दोस्त के साथ घूमने चली गई. जब 2 बजे तक वह घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने उसके दोस्त के मोबाइल से संपर्क किया. वह बार-बार जल्द घर पहुंचाने की बात कहता रहा, जब छात्रा नहीं लौटी तो इसकी सूचना पिता ने थाने में दी. रात में छात्रा को बेहोशी की हालत में पेटरवार बाजार टांड सुमित स्टोर के बाहर छोड़कर भाग रहे थे तो परिजनों और लोगों ने पकड़ कर दोनों को पुलिस वाले को सौंप दिया.

पुलिसकर्मी भी घायल, टियर गैस छोड़ाः बताया जा रहा है हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने अपराधियों पर टियर गैस भी छोड़ा साथही पुलिस को भी लाठियां भांजनी पड़ी. सभी को खदेड़ने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराया. इधर लाठी चार्ज के दौरान दूसरे पक्ष से पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

सांसद का बयान

वहीं बेरमो एसडीएम अनंत कुमार का कहना है कि कल रात से ही यहां पर लोगों ने सभी दुकानों को बंद कर दिया था और लगातार यह लोग दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ को सौंपने की मांग कर रहे थे. साथ ही पेटवार थाना प्रभारी को भी सस्पेंड करने की बात कह रहे थे. इनकी मांगों को मान भी लिया गया था परंतु यह लोग नहीं मान रहे थे. इसलिए बल प्रयोग करना पड़ा. इसमें कई पुलिसकर्मी जवान घायल हैं.

वहीं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने बताया कि लोगों के द्वारा सड़क को जाम किया गया था एवं दुकानें भी बंद कराई गईं थीं. कई बार वार्ता के बाद सहमति भी बनी परंतु यह सभी नहीं मान रहे थे. इस बीच कुछ लोग विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसको देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

इलाके में तनाव, धारा 144 लागूः इधर मामले के तार दूसरे समुदाय से जुड़े होने से इलाके में तनाव की स्थिति है. इसको लेकर प्रशासन ने यहां धारा 144 लगा दी है.

Last Updated : Mar 10, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.