ETV Bharat / state

बोकारो पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, कहा- व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जा रहा बंदरगाह - बोकारो न्यूज

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. इसको लेकर कई बंदरगाहों को विकसित किया गया है.

Union Minister of State Shantanu Thaku
बोकारो पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 9:22 PM IST

बोकारोः अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की ओर से रविवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर पहुंचे. बोकारो पहुंचने पर केद्रीय राज्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ेंःजनवरी में ठाकुरगांव का दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह : भाजपा सांसद

संघ के बोकारो जिला अध्यक्ष बिगन सोनी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार स्वर्णकारों को चोरी और डकैती का माल खरीदने का आरोप लगा कर डराया धमकाया जाता है. उन्होंने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि धारा 411 और 412 को हटाएं. इसके साथ ही स्वर्णकारों को लाइसेंस और सुरक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. हॉल मार्क को जीएसटी से मुक्त रखने का भी आग्रह किया है.

देखें वीडियो

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश के कई बंदरगाहों को एक्सपोर्ट इम्पोर्ट से जोड़ा गया है. गंगा में हल्दिया से वाराणसी तक जल मार्ग विकसित किया जा रहा है. इससे इस पूरे क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुदृढ़ करने को लेकर कई बंदरगाहों को विकसित किया जा रहा है, ताकि विभिन्न देशों से वस्तुएं मंगाने और भेजने में सहूलियत हो सके. उन्होंने यूपी चुनाव में जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का अपार समर्थन मिला है. इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

बोकारोः अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की ओर से रविवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर पहुंचे. बोकारो पहुंचने पर केद्रीय राज्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ेंःजनवरी में ठाकुरगांव का दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह : भाजपा सांसद

संघ के बोकारो जिला अध्यक्ष बिगन सोनी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार स्वर्णकारों को चोरी और डकैती का माल खरीदने का आरोप लगा कर डराया धमकाया जाता है. उन्होंने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि धारा 411 और 412 को हटाएं. इसके साथ ही स्वर्णकारों को लाइसेंस और सुरक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. हॉल मार्क को जीएसटी से मुक्त रखने का भी आग्रह किया है.

देखें वीडियो

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश के कई बंदरगाहों को एक्सपोर्ट इम्पोर्ट से जोड़ा गया है. गंगा में हल्दिया से वाराणसी तक जल मार्ग विकसित किया जा रहा है. इससे इस पूरे क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुदृढ़ करने को लेकर कई बंदरगाहों को विकसित किया जा रहा है, ताकि विभिन्न देशों से वस्तुएं मंगाने और भेजने में सहूलियत हो सके. उन्होंने यूपी चुनाव में जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का अपार समर्थन मिला है. इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.