बोकारो: पूजा कमेटी के दो भागों में बंटने से जिले के सेक्टर 2 में होने वाला दुर्गा पूजा आयोजन आपसी टकराव की भेंट चढ़ सकता है. बोकारो जिला प्रशासन इसकी अध्यक्षता करने में नाकाम साबित हो रही है. पूजा में अब महज 20 दिन ही बचे हैं. बोकारो के सेक्टर टू सी की दुर्गा पूजा और पंडाल पूरे झारखंड में मशहूर है.
आपसी टकराव की भेंट चढ़ सकती है पूजा और मेला
यहां का पंडाल आकर्षण का केंद्र होता है. यही वजह है कि दूर-दूर से लोग इस पूजा को देखने आते हैं, लेकिन इस बार यहां के दुर्गा पूजा पर असमंजस बना हुआ है. यहां होने वाला पूजा और मेला आपसी टकराव के भेंट चढ़ सकता है. पूजा में महज 20 दिन ही बचे हैं, लेकिन इसकी तैयारियां भी शुरू नहीं हुई हैं. वहीं, पूजा को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-बोकारो में जिला परिषद सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा, उपेक्षा का लगाया आरोप
दुधारू मेले की लालच
बता दें कि यहां होने वाला दुर्गा पूजा और आयोजन सालों से कमिटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह करते आ रहे थे, लेकिन इस बार उनके ऊपर सवाल खड़े होने के बाद नई कमेटी बनायी गई. जिसके अध्यक्ष दिनेश सिंह को बनाया गया. दुधारू मेले की लालच ने न केवल कमेटी को विवादित कर दिया, बल्कि पूजा पर भी आशंका बनी हुई है. इस वजह से यह मामला प्रशासन के पास चला गया.
लोगों में आक्रोश
वहीं, एसडीएम विजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को दोनों कमेटियों को बैठाकर मामला सुलझाने की पहल की, लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ. एसडीएम ने पिछले आयोजन हिसाब देने के लिए पुरानी कमेटी को दस दिनों का समय दिया है. सवाल है कि इतना बड़ा पंडाल क्या 20 दिनों में तैयार हो पायेगा? मूर्तियां बन पाएंगी? इससे लोग काफी आक्रोशित हैं. एसडीएम का कहना है कि पुराने अध्यक्ष को बेदाग होने का प्रमाण उनके हिसाब-किताब से देना होगा, उन्हें समय दिया गया है.