बोकारोः गोमिया थाना क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट परिसर में पेड़ से लटका क्षत-विक्षत शव मिला (Mutilated body found in Bokaro airport premises ) है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति नीम के दातुन तोड़ने के लिए पेड़ के पास पहुंचा तो क्षत विक्षत शव देखा. इसकी सूचना गोमिया थाना प्रभारी को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः बोकारो में अधेड़ व्यक्ति का अधजला शव बरामद, अब तक नहीं हुई शिनाख्त
थाना प्रभारी दल बल के साथ एयरपोर्ट परिसर पहुंचे और शव को बरामद किया. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव को देखने से लगता है कि 15 से 20 दिन पुराना है. इससे शव क्षत विक्षत हो गया है.
पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने बताया कि लोग सुबह मॉर्निंग वॉक और योगा करने के लिए एयरपोर्ट आते हैं. इन्हीं लोगों में एक व्यक्ति नीम का दातुन तोड़ने के लिए जंगल में पहुंचे तो क्षत विक्षत शव देखा. उन्होंने कहा कि शव की सूचना गोमिया थाने को दी गई, तो तत्काल पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.