बोकारो: राज्य सरकार के छठ पर्व करने को लेकर जारी किए गए संशोधित गाइडलाइन के बाद विधायक से लेकर अधिकारी छठ घाटों के निरीक्षण में व्यस्त हो चुके हैं. बोकारो के विधायक बिरंची नारायण और चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने चास नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर साफ सफाई का जायजा लिया. इस दौरान कई अस्थाई बांस के पुल बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया.
छठ घाटों पर गंदगी के लगे अंबार को विधायक ने जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाकर साफ करने का निर्देश दिया है. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जिस प्रकार से गाइडलाइन को लेकर उहापोह की स्थिति थी, लग रहा था कि इस बार छठ व्रत लोग नहीं मना पाएंगे, लेकिन सरकार ने गाइडलाइन को संशोधित कर दिया, उम्मीद है कि लोग जारी गाइडलाइन के दायरे में रहकर छठ व्रत मनाएंगे.
इसे भी पढे़ं:- बोकारोः जिला परिषद की बैठक में विविध योजनाओं का चयन, 15वें वित्त आयोग की राशि से होंगे कार्य
वहीं चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने कहा कि छठ घाटों की सफाई पहले से ही चल रही थी, लेकिन छठ के पहले सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी और छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.