बोकारो: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिरसा चौक के नयामोड़ में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और नारेबाजी की.
जेएमएम की ओर से राज्य व्यापक कार्यक्रम के तहत पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ पीएम का पुतला दहन किया. जेएमएम के बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि बीजेपी सरकार आम आदमी और गरीबों की सरकार नहीं है. सरकार मनमानी तरीके से आमजनों का दोहन कर रही है. जेएमएम जिला अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि इतिहास में पेट्रोल-डीजल के दामों में इस तरह की वृद्धि कभी नहीं हुई थी. 70 सालों के बाद ऐसा हुआ है जब पेट्रोल से भी मंहगा डीजल हो गया हो. ये केंद्र सरकार की नाकामी को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- CAG की रिपोर्ट के बाद रिम्स प्रबंधन पर घोटाले का आरोप, 2018 में 7 गुना ज्यादा दाम में खरीदे गए डेंटल उपकरण
कोरोना संक्रमण काल में उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं और लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं. वर्तमान हालत में लोगों के पास रोजगार की संकट है. ऐसे में लोगों के सामने परिवार का पेट भरना मुश्किल हो रहा है और केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ा रही है. इसको लेकर जेएमएम जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने बताया कि अगर केंद्र सरकार इस पर जल्द ही कोई फैसला नहीं लेगी तो जेएमएम कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे.