बोकारोः मंगलवार से जिले में जेईई मेंस 2020 की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं, जिले के एक सेंटर पर ही परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसमें 130 परीक्षार्थीं शामिल हुए है. जिला प्रशासन के साथ सेंटर मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने परीक्षार्थियों के अंदर प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग कर हाथों को सेनेटाइज कराया. साथ ही सभी परीक्षार्थी मास्क और अन्य जरूरी सामान के साथ सेंटर में प्रवेश किए.
परीक्षा के लिए चास में दो सेंटर
मंगलवार सुबह सात बजे से ही सेंटर पर परीक्षार्थी पहुंच गए थे और समय से पहले ही सभी को अंदर प्रवेश करा दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. बता दें कि परीक्षा के लिए चास में दो सेंटर बना गए हैं, जिसमें आईओएन डिजिटल जोन जेस्ट टेक्नो सर्विस और अल्फा आइसीटी सेंटर शामिल है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. एक से छह सितंबर तक चलने वाली जेईई में बोकारो में 3300 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली से फर्जी एटीएम कार्ड और सिम कार्ड लेकर आ रहे 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों ने खोले कई राज
कोविड गाइडलाइन का पालन
कोविड-19 के चलते परीक्षार्थी समय से दो से तीन घंटे पहले ही अपने सेंटर पर पहंच गए थे. परीक्षा केंद्र पर चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह समेत दंडाधिकारी और पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए एक सेंटर पर परीक्षा शुरू हो गई है. बुधवार से दोनों सेंटर्स पर परीक्षा होगी.