बोकारोः जिले में महिला से छिनतई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के अपर बंगला में हुई. यहां टहलने गई बुजुर्ग महिला से अज्ञात बाइक सवार दो लोगों ने चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना अहले सुबह लगभग 6 बजे की है. घटना के संबंध में बुजुर्ग महिला ने बताया कि टहलने के लिए घर से निकली थी उसी दौरान अज्ञात दो बाइक सवार लोग चेन छीनकर भागने लगे.
यह भी पढ़ेंः गुमला के गांव अंधविश्वास के कुचक्र में, बीमारी में झाड़ फूंक से हो रहा इलाज
बुजुर्ग महिला के पुत्र संदीप सिंह ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली मैं वहां पहुंचा कुछ लोगों से पता किया तो पता चला कि काले रंग की अपाची बाइक पर आरोपी सवार थे जो चैन छीनने के बाद कथारा की तरफ भाग गए.
इससे पूर्व भी क्षेत्र के अगल- बगल की कॉलोनी में चेन छिनतई की घटना कई बार हुई हैं . आज तक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं हो सका जिसके कारण इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं. हलांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी हैं.