ETV Bharat / state

Bokaro News: पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सीसीएल प्रबंधन को दी चेतावनी

पानी की किल्लत से जुझ रहे ग्रामीणों ने सीसीएल बीएडके महाप्रबंधक कार्यालय और करगली गेट स्थित गांधी चौक को जाम कर घंटों नारेबाजी की.

Troubled by the shortage of water, the villagers jammed the Sisal General Manager's office, said to make the system smooth soon
पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने सीसाएल महाप्रबंधक कार्यलाय को किया जाम
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 12:22 PM IST

बोकारो: चलकरी उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने पानी और बिजली की समस्या से परेशान होकर सीसीएल बी एंड के (B&K) महाप्रबंधक कार्यालय और करगली गेट गांधी चौक के पर घंटों धरना दिया.

ये भी पढ़ें: 'हमरा हीं पानी भरे वाला कोई ना हेया, बूढ़ा बूढ़ी दूगो ही, दिक्कत बहुत हे' छलके वृद्धा के आंसू, पढ़िए जलसंकट की इनसाइड स्टोरी

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ भड़ास निकाली. महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन की नीति को भेदभाव की नीति बताया. जिप सदस्य माला देवी ने कहा कि कोयला उत्खनन के बाद धूल, मिट्टी, गर्दा एवं ब्लास्टिंग का दंश झेलने के बाद भी सीसीएल द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.

विस्थापित नेता काशीनाथ केवट और कांग्रेस नेता अशोक मंडल ने कहा कि बीते पांच दशक से चलकरी उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के गांव पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सीसीएल के अंतर्गत आता है. विस्थापित नेता ने कहा कि वर्तमान समय में पानी व बिजली की समस्या इतनी भयंकर हो चुकी है कि पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है. सही ढंग से बिजली न मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह से बाधित हो चुकी है. वहीं पंचायत के मुखिया अखिलेश्वर ठाकुर और पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन जानबूझकर मूलभूत सुविधाओं से दूर रख रही है.

इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रबंधन से अपील की है कि वह पोषक क्षेत्र में आने वाले गांवों को सुचारू रूप से बिजली व पानी की सप्लाई करें. इसे लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया. पूर्व मुखिया पंचानन मंडल, वार्ड सदस्य अरुण गिरि, माघो मंडल, भोला केवट और पंकज केवट ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन यदि कुछ दिनों के अंदर इन सारी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करती है तो मजबूर होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की होगी.

बोकारो: चलकरी उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने पानी और बिजली की समस्या से परेशान होकर सीसीएल बी एंड के (B&K) महाप्रबंधक कार्यालय और करगली गेट गांधी चौक के पर घंटों धरना दिया.

ये भी पढ़ें: 'हमरा हीं पानी भरे वाला कोई ना हेया, बूढ़ा बूढ़ी दूगो ही, दिक्कत बहुत हे' छलके वृद्धा के आंसू, पढ़िए जलसंकट की इनसाइड स्टोरी

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ भड़ास निकाली. महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन की नीति को भेदभाव की नीति बताया. जिप सदस्य माला देवी ने कहा कि कोयला उत्खनन के बाद धूल, मिट्टी, गर्दा एवं ब्लास्टिंग का दंश झेलने के बाद भी सीसीएल द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.

विस्थापित नेता काशीनाथ केवट और कांग्रेस नेता अशोक मंडल ने कहा कि बीते पांच दशक से चलकरी उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के गांव पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सीसीएल के अंतर्गत आता है. विस्थापित नेता ने कहा कि वर्तमान समय में पानी व बिजली की समस्या इतनी भयंकर हो चुकी है कि पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है. सही ढंग से बिजली न मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह से बाधित हो चुकी है. वहीं पंचायत के मुखिया अखिलेश्वर ठाकुर और पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन जानबूझकर मूलभूत सुविधाओं से दूर रख रही है.

इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रबंधन से अपील की है कि वह पोषक क्षेत्र में आने वाले गांवों को सुचारू रूप से बिजली व पानी की सप्लाई करें. इसे लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया. पूर्व मुखिया पंचानन मंडल, वार्ड सदस्य अरुण गिरि, माघो मंडल, भोला केवट और पंकज केवट ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन यदि कुछ दिनों के अंदर इन सारी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करती है तो मजबूर होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.