बोकारो: उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बोकारो हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीसी ने प्रगति की जानकारी ली. बीएसएल प्रबंधन के जीएम (एचआरडी) अनिल कुमार ने बताया कि हवाई अड्डे के निर्माण में बीएसएल प्रबंधन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. चाहरदीवारी के निर्माण के साथ हवाई अड्डे में रनवे बनाने और जमीन समतलीकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इस दौरान एयरपोर्ट निर्माण के दौरान पेड़ की कटाई के लिए वन विभाग की स्वीकृति लेने का निर्देश दिया गया. पेड़ों की कटाई की स्वीकृति मिलने के बाद भी 7 इंच से कम व्यास वाले पेड़ों को कहीं अन्य स्थानों पर फिर से लगाने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें-दुमका: सड़क हादसा में तीन युवकों की मौत
वन प्रमंडल पदाधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि बोकारो हवाई अड्डा के निर्माण के लिए बीएसएल प्रबंधन द्वारा पेड़ों को कटाने की स्वीकृति मांगी गई है. उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने अधिकारियों से बीएसएल के अधिकारियों और जिला स्तर के पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बीएसएल प्रबंधन के जिम्मे में है. इसलिए बीएसएल प्रबंधन निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ साथ चाहरदीवारी का निर्माण का कार्य शीघ्र कराए, ताकि आम लोग एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश न कर सकें. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान रंजन को आदेश दिया कि एयरपोर्ट परिसर में किसी प्रकार के अनाधिकृत रूप से प्रवेश पर रोक लगाने के लिए स्थानीय थाना के माध्यम से रोस्टर बनाते हुए पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
अतिक्रमण हटेगा
बोकारो हवाई अड्डा की सुरक्षा प्रभारी प्रियंका सिंह को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर के आसपास अगर किसी प्रकार का अतिक्रमण है तो उसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह को उपलब्ध कराएं ताकि एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए अतिक्रमण हटाया जा सके.