बोकारो: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल के उपलब्धियों को जनता के बीच लाने का काम कर रही है. इस दौरान पार्टी का कार्यकर्ता ना सिर्फ बीजेपी के उपब्धियों को जनता के बीच गिना रहे हैं. बल्कि ये लोगों से एक बार फिर से बीजेपी को वोट देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार बोकारो विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सेक्टर 4 अम्बे गार्डन में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में बोकारो विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित लोगों ने अपनी बातें रखीं.
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि देश का विकास बीजेपी सरकार से ही संभव है. विश्व के पटल पर भारत को लाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. किसी को घर मिला तो, किसी को आनाज, तो किसी को गैस चूल्हा, किसी ने आयुष्मान योजना का लाभ उठाया.
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि देश में से कोई भी व्यक्ति नहीं होंगा जिसने प्रधानमंत्री के द्वारा लागू किए गए योजना का लाभ नहीं लिया होंगा. ऐसे में सभी लोग लाभार्थी हैं. उन्होंने कहा कि ने चाहते हैं कि 2024 में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिले और एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी इस देश को आगे बढ़ाते हुए गरीबों का कल्याण करते रहें.